Harda big news: किसान आत्महत्या मामले में, 3000 रूपये के इनामी फरार आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक 315 बोर की लायसेंस धारी बंदूक भी जप्त की !
टिमरनी: पुलिस अधीक्षक हरदा के कुशल मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा तथा एसडीओपी टिमरनी के निर्देशन मे थाना प्रभारी टिमरनी की पुलिस टीम को आत्म हत्या के उकसाने वाले मामले में फरार आरोपियो की गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।
जमीन विवाद से जुड़ा हुआ था मामला
दिनाँक 15/11/24 को थाना टिमरनी मे मर्ग क्र 68/2024 धारा 194 बीएनएसएस की जांच के दौरान मृतक बाबूलाल पिता किशनलाल जाट उम्र 72 वर्ष निवासी डगावानीमा की और थाना टिमरनी मे अपराध क्र. 507/24 धारा 108, 3(5) बीएनएस का आरोपी रामेश्वर पिता हरनारायण जाट, मयंक पिता रामेश्वर जाट, राहुल पिता रामेश्वर जाट तीनो निवासी ग्राम डगावानिमा के विरूध्द कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे उक्त तीनो आरोपीगण घटना दिनाँक से फरार है। जिनकी गिरफ्तारी हेतु हर संभब प्रयास किया जा चुके है जिनकी जानकारी प्राप्त नही चल पाई है।
पुलिस व्दारा की गई कार्यवाहीः-
अपराध क्र. 507/24 धारा 108, 3 (5) बीएनएस का आरोपी रामेश्वर पिता हरनारायण जाट, मयंक पिता रामेश्वर जाट, राहुल पिता रामेश्वर जाट तीनो निवासी ग्राम डगावानिमा के विरूध्द कायम कर विवेचना मे लिया गया है। प्रकरण मे उक्त तीनो आरोपीगण घटना दिनाँक से फरार थे। जिनकी तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियो व्दारा टीम गठित की गई थी एंव पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा के व्दारा उक्त अपराध मे फरार आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु 3000/- रूपये की ईनाम की उदघोषणा की भी की गई थी। जो दिनांक 13/01/25 को उक्त अपराध के फरार आरोपी रामेश्वर पिता हरनारायण जाट, मयंक पिता रामेश्वर जाट, राहुल पिता रामेश्वर जाट तीनो निवासी ग्राम डगावानिमा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी रामेश्वर जाट के नाम पर दर्ज एक 315 बोर की लायसेंस धारी बंदूक भी जप्त की गई है। उक्त आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
महत्वपूर्ण भूमिकाः- SDOP आकांक्षा तलया, थाना प्रभारी टिमरनी रोशनलाल भारती, उनि कमलेश रघुवंशी, प्रआर. 333 देवेन्द्र सूरमा की रही।