हरदा / स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह रविवार को जिले के विद्यालयों व महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरदा में जिला स्तरीय कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में हरदा विधायक डॉ आर के दोगने, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री अंशुल गोयल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी.एस. रघुवंशी भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आकाशवाणी के माध्यम से रेडियो पर सीधा प्रसारण भी किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने किया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक डॉ. आर के दोगने ने कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन से शिक्षा लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि लक्ष्य की प्राप्ति तक हमें निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। कलेक्टर श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि हमारे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए सूर्य नमस्कार अत्यंत लाभदायक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सभी को सूर्य नमस्कार नियमित रूप से करना चाहिए। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शन सिंह गहलोत ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को सुबह उठकर सूर्य नमस्कार अवश्य करना चाहिए। सूर्य नमस्कार हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि सामूहिक सूर्य नमस्कार के लिये कुल 12 मुद्रायें निर्धारित है, जिनमें प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पाद हस्तासन, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पादहस्तासन, हस्त उत्तानासन, प्रार्थनामुद्रा की मुद्रा शामिल है।