ब्रेकिंग
अनिल अंबानी की सेटलमेंट याचिका खारिज, लग सकता है जुर्माना तारा सिंह सिर्फ किरदार नहीं, बल्कि एक इमोशन है : सनी देओल बिग बॉस के 18वें सीजन की प्रतिभागी कशिश ने लगाए गंभीर आरोप ग्रामीणों के संघर्ष को देखकर भावुक हो गईं कृष्णा हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता अभियान ! जिला पुलिस हरदा द्वारा मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा निर्माण दुर्ग में 765 एकड़ जमीन का ऑनलाइन बंदरबांट, दो पटवारी निलंबित भोपाल रेल मंडल में चेन पुलिंग के 3300 केस, 12 से ज्यादा को जेल रीवा में पीएम आवास योजना के 115 घर किराए पर, 119 पर ताले मिले खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप ट्रक से भिड़ी 12 की मौत एक बगिया मां के नाम योजना के तहत महिला बनेंगी सशक्त

हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं, जमीन से जुड़े मामले ज्यादा आए

हरदा  :  कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित ‘जनसुनवाई’ कार्यक्रम में नागरिकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, श्री संजीव नागू व सुश्री रजनी वर्मा के साथ-साथ एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया व जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण इवने सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

जनसुनवाई में टिमरनी निवासी प्राची मालवीय ने कलेक्टर श्री जैन को सोडलपुर स्थित अपनी भूमि का सीमांकन कराने के लिये आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार रहटगांव को आवेदिका की भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में मानपुरा हरदा निवासी करीना ने कलेक्टर श्री जैन को आरटीई के तहत बच्चों का स्कूल में निःशुल्क प्रवेश दिलाने के संबंध में आवेदन दिया।

- Install Android App -

जिस पर उन्होने डीपीसी को आवेदिका की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। हरदा निवासी विष्णु यादव ने हंडिया तहसील के ग्राम सिंगोन में स्थित पैतृक जमीन में अपना हिस्सा दिलाने के लिये कलेक्टर श्री जैन से अनुरोध किया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हंडिया को मामले की जांच कर आवेदक के साथ न्याय करने के लिये कहा। हरदा के वार्ड क्रमांक 34 के नागरिकों ने सड़क, नाली और नल कनेक्शन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिये कलेक्टर श्री जैन को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिये निर्देश दिये।
जनसुनवाई में गहाल निवासी सत्यनारायण ने भू अभिलेख में अपनी जमीन संबंधी रिकार्ड में संशोधन के लिये कलेक्टर श्री जैन को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को कार्यवाही के निर्देश दिये।

भाटपरेटिया निवासी गजेन्द्र व महेश ने अपने घर के बाहर सड़क पर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा दीवार खड़ी कर अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री जैन ने तहसीलदार हरदा को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। गणेश गुर्जर ने कलेक्टर श्री जैन को आवेदन देकर बताया कि वर्ष 2023 में उसके द्वारा मनरेगा सड़क निर्माण में ट्रेक्टर द्वारा बजरी सप्लाय की गई थी, जिसका भुगतान अभी तक नहीं मिला है, जिस पर उन्होने जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक का लंबित भुगतान कराने के निर्देश दिये।