ब्रेकिंग
हरदा: सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ संपन्न हरदा: जिला कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश सभी अधिकारी 28 फरवरी तक समग्र आईडी प्रविष्टि का कार्य पू... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 12 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। डॉक्टर भरत काटकर द्वारा गलत ऑपरेशन से युवक की मौत मामला - "रविदास फाउंडेशन भारत, नईदिल्ली के राष्ट्र... रामलीला: माथरा ने कैकई के भरे कान: कैसा है विधि का विधान अजब है निराला तेरा खेल जिसको होना था राजतिल... हरदा। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम  12 जनवरी को सुबह 9 बजे आयोजित होगा Harda News: राजस्व वसूली बढ़ाएं, राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें: कलेक्टर श्री सिंह ने ... हरदा नेशनल हाइवे ढाबा संघ ने आज केंद्रीय मंत्री डी डी ऊईके से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन  हरदा श्री गोदा-रंगनाथ जी का कल्याणउत्सव धूमधाम से मना ! 15 जनवरी से 23 जनवरी मिडिल स्कूल ग्राउंड हरदा में होगा स्वदेशी मेला! मेले में  हरबोला ब्रदर्स और श्र...

हरदा: जिला कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश सभी अधिकारी 28 फरवरी तक समग्र आईडी प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करें

हरदा / शासन के निर्देश अनुसार वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के अंतर्गत शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाएगा एवं वेतन भुगतान “आधार सक्षम भुगतान प्रणाली” के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि वे पोर्टल पर समग्र आईडी की प्रविष्टि का कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कर, कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।

- Install Android App -

जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि सभी शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह आईएफएमआईएस के अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें।

आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व सभी शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन/अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उस बैंक खाते को आधार से भी आवश्यक रूप से लिंक कराया जाये। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी की प्रविष्टि की कार्यवाही की जाएगी तथा द्वितीय चरण में मानदेय, संविदा, दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों को भी समग्र आईडी प्रविष्टि कार्य करना होगा।