हरदा: जिला कलेक्टर श्री सिंह ने दिए निर्देश सभी अधिकारी 28 फरवरी तक समग्र आईडी प्रविष्टि का कार्य पूर्ण करें
हरदा / शासन के निर्देश अनुसार वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के अंतर्गत शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाएगा एवं वेतन भुगतान “आधार सक्षम भुगतान प्रणाली” के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारीयों को निर्देशित किया है कि वे पोर्टल पर समग्र आईडी की प्रविष्टि का कार्य 28 फरवरी तक पूर्ण कर, कार्य पूर्णता का प्रमाण पत्र जिला कोषालय अधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे।
जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सिंह सिसोदिया ने बताया कि सभी शासकीय सेवकों का दायित्व होगा कि वह आईएफएमआईएस के अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाइल के माध्यम से अपनी समग्र आईडी की प्रविष्टि कर जानकारी सत्यापित करें।
आईएफएमआईएस में समग्र आईडी की प्रविष्टि एवं सत्यापन से पूर्व सभी शासकीय सेवकों द्वारा उनकी समग्र आईडी का पंजीयन/अद्यतन एवं आधार से लिंक समग्र पोर्टल के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिस बैंक खाते में वेतन प्राप्त हो रहा है, उस बैंक खाते को आधार से भी आवश्यक रूप से लिंक कराया जाये। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में नियमित शासकीय सेवकों के लिये समग्र आईडी की प्रविष्टि की कार्यवाही की जाएगी तथा द्वितीय चरण में मानदेय, संविदा, दैनिक वेतनभोगी शासकीय सेवकों को भी समग्र आईडी प्रविष्टि कार्य करना होगा।