ब्रेकिंग
धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे...

Harda Factory Blast: मुख्य आरोपी राजू उर्फ राजेश अग्रवाल की संपत्ति होगी कुर्क

हरदा : 6 फरवरी काला दिन हरदा जिले सहित आसपास के चालीस किलोमीटर दूर तक पूरे क्षेत्र में जमीन दहल गई थी। हरदा विस्फोट में 13 लोगो की मौत और दो सो से ऊपर गंभीर घायल हुए थे। कई लोग अभी भी लापता है। मौत का सौदागर राजू अग्रवाल खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे अवैध बारूद की फेक्ट्री नगरीय सीमा में मुख्य मार्ग पर चला रहा था।

हादसे भीषण अग्नि कांड में कई परिवार बेघर हो गए। पीड़ित परिवार आए दिन प्रशासन के आगे न्याय की गुहार लगा रहे है। जिले के तत्कालीन कलेक्टर एसपी को हादसे के बाद हटा दिया गया। लेकिन अभी भी अन्य विभागों के लापरवाह अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इधर नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी लगातार पीड़ितो को इंसाफ दिलाने उनकी मदद के लिए प्रयासरत है। वही अब प्रशासन पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के मामले में जल्द ही पटाखा फैक्ट्री के आरोपी संचालक की संपत्ति कुर्क की जाएगी। हादसे में मृत व घायलों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर एनजीटी के आदेश के परिपालन में अब आरोपी की संपत्ति कुर्क होगी।

कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने आरोपी राजू उर्फ राजेश अग्रवाल की जिले भर की पूरी संपत्ति का ब्योरा जुटाकर 15 दिन की अवधि का नोटिस जारी कर दिया है। इसके अलावा श्रम कानून और राहत के लिए बने अन्य कानूनी प्रावधान की मदद से भी प्रभावितों को मदद दिलाने की कवायद तेज हो गई है।

- Install Android App -

प्रशासन ने फैक्ट्री संचालक राजू अग्रवाल की जिले की संपत्ति का ब्यौरा जुटा लिया है। सरकारी गाइड लाइन के अनुसार उसके मूल्य का आकलन भी अंतिम दौर में है। आरोपी की संपत्ति की नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली राशि हादसे में मृत और घायलों को दी जाएगी।

यह भी पढ़े –