हरदा : 6 फरवरी काला दिन हरदा जिले सहित आसपास के चालीस किलोमीटर दूर तक पूरे क्षेत्र में जमीन दहल गई थी। हरदा विस्फोट में 13 लोगो की मौत और दो सो से ऊपर गंभीर घायल हुए थे। कई लोग अभी भी लापता है। मौत का सौदागर राजू अग्रवाल खुलेआम प्रशासन की नाक के नीचे अवैध बारूद की फेक्ट्री नगरीय सीमा में मुख्य मार्ग पर चला रहा था।
हादसे भीषण अग्नि कांड में कई परिवार बेघर हो गए। पीड़ित परिवार आए दिन प्रशासन के आगे न्याय की गुहार लगा रहे है। जिले के तत्कालीन कलेक्टर एसपी को हादसे के बाद हटा दिया गया। लेकिन अभी भी अन्य विभागों के लापरवाह अधिकारियो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इधर नवागत कलेक्टर आदित्य सिंह और एसपी लगातार पीड़ितो को इंसाफ दिलाने उनकी मदद के लिए प्रयासरत है। वही अब प्रशासन पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण हादसे के मामले में जल्द ही पटाखा फैक्ट्री के आरोपी संचालक की संपत्ति कुर्क की जाएगी। हादसे में मृत व घायलों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर एनजीटी के आदेश के परिपालन में अब आरोपी की संपत्ति कुर्क होगी।
कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने आरोपी राजू उर्फ राजेश अग्रवाल की जिले भर की पूरी संपत्ति का ब्योरा जुटाकर 15 दिन की अवधि का नोटिस जारी कर दिया है। इसके अलावा श्रम कानून और राहत के लिए बने अन्य कानूनी प्रावधान की मदद से भी प्रभावितों को मदद दिलाने की कवायद तेज हो गई है।
प्रशासन ने फैक्ट्री संचालक राजू अग्रवाल की जिले की संपत्ति का ब्यौरा जुटा लिया है। सरकारी गाइड लाइन के अनुसार उसके मूल्य का आकलन भी अंतिम दौर में है। आरोपी की संपत्ति की नीलामी की जाएगी। इससे मिलने वाली राशि हादसे में मृत और घायलों को दी जाएगी।
यह भी पढ़े –
- फ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- PMKVY 2024: के अंतर्गत फ्री में ट्रेनिंग एवं सर्टिफिकेट पाने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन जमा