ब्रेकिंग
टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल... हरदा: भाजपा की जिला बैठक हुई सम्पन्न , विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों को दी ब... हंडिया:  हरदा विधायक डॉ. दोगने ने ग्राम हंडिया में विकास कार्यो का भूमि पूजन किया!  रहटगांव: स्वर्गीय माँगीलाल जी बटाने की द्वितीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित !  चलती बस मे हाइवे पर लगी आग ! बस मे सवार सभी यात्री सकुशल फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग टिमरनी: वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा के तहत् प्रशिक्षण सह-जागरूकता अभियान कार्यकम मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह...

Harda handiya: नाबालिक से बलात्कार व मानव दुरव्यापार के अपराध में फरार आरोपी को मुम्बई से पुलिस ने किया गिरफ्तार,

हरदा। हंडिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा गंभीर अपराध में फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा अपराध क 17/2024 धारा 363 354 366 370 373 376 (2) n भादवि 5L/6 पास्को एक्ट में फरार आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 24/01/24 हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक के पिता ने थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी की नाबलिक लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए
पुलिस थाना हडिया पर अपराध क 363 भदावि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना मे नाबालिक लडकी को जयपुर राजस्थान से दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया ।

- Install Android App -

घटना स्थल से आरोपी चंदन उर्फ राहुल उर्फ बसीम पिता चेतन प्रकाश जाटव उम्र 32 निवासी उपकोट थाना अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल निवासी माहिम वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र घटना दिनांक से फरार हो गया था।

जिसकी लोकेशन बान्द्रा मुम्बई मिलने से थाना प्रभारी मनोज सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपी चंदन उर्फ राहुल उर्फ बसीम पिता चेतन पकाश जाटव उम्र 32 निवासी उपकोट थाना अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल निवासी माहिम वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

महत्वपूर्ण भुमिका – थाना प्रभारी निरी. मनोज सिहं, सउनि नानकराम कुशवाह, पआर 368 दीपक जाट, पआर 397 विजेन्द्र तोमर, पआर 191 भीमसिहं सायवर की रही।