ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

Harda handiya: नाबालिक से बलात्कार व मानव दुरव्यापार के अपराध में फरार आरोपी को मुम्बई से पुलिस ने किया गिरफ्तार,

हरदा। हंडिया। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा गंभीर अपराध में फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा श्रीमति अर्चना शर्मा के नेतृत्व में थाना हंडिया की पुलिस टीम द्वारा अपराध क 17/2024 धारा 363 354 366 370 373 376 (2) n भादवि 5L/6 पास्को एक्ट में फरार आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार करने में पुलिस टीम ने सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 24/01/24 हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक के पिता ने थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी की नाबलिक लडकी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भगा कर ले गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए
पुलिस थाना हडिया पर अपराध क 363 भदावि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना मे नाबालिक लडकी को जयपुर राजस्थान से दस्तयाब कर परिजन के सुपुर्द किया गया ।

- Install Android App -

घटना स्थल से आरोपी चंदन उर्फ राहुल उर्फ बसीम पिता चेतन प्रकाश जाटव उम्र 32 निवासी उपकोट थाना अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल निवासी माहिम वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र घटना दिनांक से फरार हो गया था।

जिसकी लोकेशन बान्द्रा मुम्बई मिलने से थाना प्रभारी मनोज सिंह द्वारा टीम गठित कर आरोपी चंदन उर्फ राहुल उर्फ बसीम पिता चेतन पकाश जाटव उम्र 32 निवासी उपकोट थाना अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल निवासी माहिम वेस्ट मुम्बई महाराष्ट्र को गिरफ्तारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

महत्वपूर्ण भुमिका – थाना प्रभारी निरी. मनोज सिहं, सउनि नानकराम कुशवाह, पआर 368 दीपक जाट, पआर 397 विजेन्द्र तोमर, पआर 191 भीमसिहं सायवर की रही।