हरदा: एक पौधा मां के नाम अभियान चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेट, खबर के बाद जनपद सीईओ ने बनाया जांच दल होगी जांच, ग्राम पंचायत पहुंचेगी टीम
हरदा। जनपद पंचायत हरदा के ग्राम पंचायत अबगांव कला में कचरे के ढेर में रखे सुख गए 400 पौधे एक पौधा मां के नाम अभियान चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेट अधिकारियों ने भी नहीं की मॉनिटरिंग क्या होगी जिम्मेदारों पर कार्यवाही! उक्त शीर्षक से बीते दिनों मकड़ाई एक्सप्रेस ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर जिला कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया था।।
खबर के माध्यम से उल्लेख किया था कि 5 वे वित्त की राशि में भी सचिव पतिराम सोलंकी ने जमकर लाखों रुपए की राशि नियम विरुद्ध तरीके से आहरण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग कर बंदर वाट की थी।
मकड़ाई एक्सप्रेस में परमानेंट फर्जी वेंडर का भी उल्लेख किया था। जांच दल अगर निष्पक्ष जांच करता है तो लाखो रुपए की रिकवरी निकल सकती है।
देखना होगा जांच दल कब तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करता है।
इनका कहना है
उपयंत्री क्लस्टर प्रभारी सहित तीन अधिकारियों की जांच टीम बनाई है। जांच दल एक दो दिन में जांच करेगे। जांच रिपोर्ट आने पर आगे दोषियों पर कार्यवाही करेगे।
बलवंत सिंह मवासे
सीईओ जनपद पंचायत हरदा