हरदा / ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने व उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से गांव-गांव में क्लस्टर कैम्प आयोजित किये जा रहे है। कैम्प के आयोजन के लिये सिराली और खिरकिया क्षेत्र के गांवों को 30 क्लस्टर्स में बांटा गया है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि ये शिविर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
इन शिविरों में ग्रामीणों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाने, वनाधिकार अधिनियम के निरस्त दावों का पुनःपरीक्षण, मुद्रा योजना के तहत ग्रामीणों को स्वरोजगार हेतु मदद दिलाने, स्थानीय ग्रामीणों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिये पंजीयन कराने, ग्रामीणों के नये बैंक खाते खुलवाने, अटल पेंशन योजना व अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये फार्म भरवाने, समग्र पंजीयन, आधार पंजीयन की कार्यवाही करने, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग को छात्रवृत्ति संबंधी योजनाओं का लाभ दिलाने जैसी कार्यवाही इन शिविरों में की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि 12 मार्च को खिरकिया विकासखण्ड के ग्राम आमासेल में, 19 मार्च को ग्राम बावड़िया नवीन में, 21 मार्च को बहाड़ा रैयत (भगवानपुरा) में, 26 मार्च को ग्राम धनकार में कैम्प आयोजित होगा। इसके बाद 28 मार्च को ग्राम गोमगांव में 2 अप्रैल को ग्राम बैड़ियाकला में, ग्राम जूनापानी मकड़ाई में 4 अप्रैल को, जिनवानिया में 7 अप्रैल को, दीपगांवकला में 9 अप्रैल को, खुदिया में 11 अप्रैल को कैम्प आयोजित होगा। आगामी 16 अप्रैल को ग्राम चिकलपाट में तथा 23 अप्रैल को महेन्द्रगांव में शिविर आयोजित होगा।