हरदा: मुहाल माईनर के कार्य में देरी के कारण किसान हो रहे परेशान हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किसानों के साथ मिलकर किया धरना प्रदर्शन
हरदा :- मुहाल माईनर के कार्य जो कि विगत 05 वर्षो से स्वीकृत है। जिसका भूमि पूजन, मुआवजा, खुदाई का टेन्डर, राशि व सम्पूर्ण प्रक्रिया लगभग तीन वर्ष पहले पूर्ण हो चुकी है परन्तु अधिकारियों की लापरवाही के कारण मुहाल माईनर का कार्य आज दिनांक तक शुरू नही हो सका है। जिसके कारण 05 ग्रामों के किसानों को प्रतिवर्ष 100 करोड़ की फसल का नुकसान हो रहा है। किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान और परेशानियों को लेकर हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने क्षेत्र के किसानों के साथ ग्राम मुहाल में धरने पर बैठे गए।
हरदा विधायक डॉ. दोगने के धरने पर बैठने की खबर जैसे ही जिला प्रशासन को मिली तो हरदा विधायक को मनाने के लिए जिला प्रशासन की और से खिरकिया तहसीलदार और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हरदा विधायक से धरना समाप्त किए जाने का निवेदन किया गया परन्तु किसानों के हित के लिए हरदा विधायक डॉ. दोगने अडिग रहे। इसके पश्चात् खिरकिया तहसीलदार एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा मुहाल माईनर का सम्पूर्ण कार्य 15 दिवस में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात् हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा धरना समाप्त किया गया और यह चेतावनी दी गई की यदि कार्य 15 दिवस में पूर्ण नहीं किया गया तो उनके द्वारा किसानों के साथ मिलकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा यह भी कहा गया की मुहाल माईनर मेरे पिछले विधायकीय कार्यकाल के दौरान स्वीकृत कराई गई थी। उक्त कार्य की राशि कमलनाथ सरकार द्वारा वर्ष 2021 में दी जा चुकी है परन्तु सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। विगत 05 वर्षो में किसानों को 500 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान हो चुका है। यदि इस वर्ष भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो 100 करोड़ का पुनः नुकसान होगा। मैं सरकार व जिला प्रशासन से मांग करता हँू कि मुहाल माईनर के क्रियान्वयन में विलंब क्यों हुआ व इसके जबाबदार अधिकारी कौन-कौन है। इसकी उच्च स्तरीय जांच की जावे की व कार्य में देरी के कारण प्रोजेक्ट की कास्ट बढ़ती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों से वसूली की कार्यवाही की जावे।