ब्रेकिंग
हंडिया। करणपुरा डेम में मिली अज्ञात युवक की चार दिन पुरानी लाश, पुलिस जांच में जुटी! सिवनी मालवा: सड़क पर आवारा घूम रहे पशुओं की समाजसेवकों ने ली सुध, लगाए रेडियम  Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 27 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Khirkiya News: ग्राम पोखरनी में आवारा कुत्तों की तादात बढ़ने से ग्रामीणों में भय का माहौल बाइक सवार ... Bhopal News: श्री प्रभात झा ने आदर्श जीवन जिया, वरिष्ठ नेता, लेखक और विचारक श्री प्रभात झा के निधन प... Harda Big News: हंडिया पुलिस को मिली सफलता गुम नाबालिक बालिका को इंदौर से किया दस्तयाब परीजनों के सु... Harda News: शासकीय कन्या शाला हरदा को नहीं बनाया जावे सी.एम. राईज स्कूल विधायक डॉ. दोगने Harda News: टिमरनी में जन्म मृत्यु पंजीयन के संबंध में प्रशिक्षण सम्पन्न Harda News: कृषि कार्य के दौरान मृत्यु होने पर किसान को 4 लाख रू. की मदद स्वीकृत Harda News: स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की बैठक सम्पन्न

Harda News: अपने विचारों को पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत करना महत्वपूर्ण कार्य – राजेंद्र उपाध्याय

जीवन पथ पुस्तक का हुआ विमोचन –

हरदा : सेवा के यज्ञ कुंड में आहुति देने वाले लोग विरले होते है,वे किसी न किसी माध्यम से समाज को नया आयाम देने का प्रयास करते है।जीवन के अनुभवों को शब्दों में पिरोकर उसे किताब का रूप देना,महत्वपूर्ण कार्य है इससे समाज सीखता है।पुस्तके,समाज का दर्पण है।यह बात रविवार को नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाजसेवी काशीनाथ उपाध्याय द्वारा स्व.श्रीमती निर्मलादेवी उपाध्याय की स्मृति में आयोजित ‘जीवन पथ’ पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त सेवानिवृत शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय ने कही।उन्होंने कहा कि जो महानुभाव सेवा कार्य में लगे है उनका कार्य स्तुत्य है।इस दौरान साहित्यकार ज्ञानेश चौबे ने पुस्तक लेखन कार्य की प्रशंसा करते हुए डॉ नरेंद्र गार्गव के विचार भी रखे।समाजसेवी अशोक टेमले ने नेत्र दान सहित अन्य दान का महत्व बताया। कुढ़ावा गुरु गादी के पंडित गोपाल कृष्ण गीते ने आशीर्वचन दिया।समाजसेवी काशीनाथ उपाध्याय ने मां नर्मदा के उदगम स्थल के समीप सभी के सहयोग से समाज की धर्मशाला की इच्छा जताई।उन्होंने कहा कि सभी के साथ आने से,सहयोग से प्रतिमान गढ़े जाते है।इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक मधुकर बिल्लौरे, अधिवक्ता रंजना भारद्वाज,नारायण एस पारे भोपाल,महेश शांडिल्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन,मां नर्मदा के पूजन से हुई।इसके बाद नर्मदाष्टक हुआ।अतिथियों ने अपने कर कमलों से पुस्तक जीवन पथ का विमोचन कर पुस्तक समाज को भेंट की।स्वागत उद्बोधन नार्मदीय ब्राह्मण समाज मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी किशोर शुक्ला ने दिया।इस दौरान इंदौर,भोपाल,खंडवा,टिमरनी, रहटगांव,सिराली से पधारे समाजजनों का स्वागत किया गया।अतिथियों को मुख्य ट्रस्टी किशोर शुक्ला,वरिष्ठ ट्रस्टी शैलेंद्र जोशी,जवाहर पारे,अचला गुहा,नवनीत पाराशर,महिला इकाई अध्यक्ष अभिलाषा जोशी ने स्मृति चिन्ह भेंट किए।इस दौरान समाजसेवी काशीनाथ उपाध्याय एवं राष्ट्रीय पुरुष्कार प्राप्त शिक्षक राजेंद्र उपाध्याय ने 21000 रु का चेक मुख्य ट्रस्टी किशोर शुक्ला,ट्रस्टी शैलेंद्र जोशी को समाज कल्याण के लिए अपने परिजनों की स्मृति में दिया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पाराशर ने किया।अंत में आभार नवनीत पाराशर ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

- Install Android App -

Don`t copy text!