harda news : कब्जाधारी जमीन पर गोशाला निर्माण को लेकर एसटी-एससी वर्ग के किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ और भीम आर्मी ने एसटी-एससी वर्ग के छोटे किसानों की कब्जाधारी जमीन पर गोशाला निर्माण को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया है। वहीं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान टिमरनी तहसील के ग्राम छिड़गांव तमोली के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन गोशाला निर्माण को लेकर भेदभाव कर रहा है। इन लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव में दबंग लोगों के कब्जे में भी शासकीय भूमि है, लेकिन प्रशासन उनसे जमीन कब्जा छुड़ाने के बजाय एसटी-एससी वर्ग के लोगों की करीब 50 से 60 सालों से कब्जे की जमीन को छुड़ाकर वहां गोशाला निर्माण कार्य कर रहा है।
उनका कहना है कि हमारे परिवार के पास करीब डेढ़ से चार एकड़ भूमि है। जिस पर हम लोग खेती कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है। इसके अलावा हमारे पास आय का दूसरा कोई साधन नहीं है। यहां प्रशासन में करीब 25 से अधिक परिवारों को सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के लिए प्रशासन दबाव बना रहा है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे ने आरोप लगाया कि गांव के पटवारी और सचिव की मिलीभगत के चलते इन गरीब आदिवासियों और अनुसूचित जाति से जुड़े लोगों की जमीन प्रशासन दबाव डालकर अधिग्रहित कर रहा है। उनका कहना है कि गांव में अन्य शासकीय भूमि भी उपलब्ध है जिस पर ऐसे लोगों सब जाए जिनकी खुद की स्वयं की भूमि भी है। प्रशासन को गांव में शासकीय भूमि का सर्वे कराकर जिन लोगों के पास स्वयं की भूमि के साथ-साथ सरकारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। उनसे जमीन वापस लेकर वहां गोशाला का निर्माण कराया जाना चाहिए। इस मामले को लेकर संयुक्त कलेक्टर डीके सिंह ने कहा कि इन लोगों से आवेदन प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।