ब्रेकिंग
गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी

harda news : कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग ने मंगलवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी और उपस्थित अधिकारियों को जनसमस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर जे.पी. सैयाम तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम कुमार शर्मा के साथ साथ अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। जनसुनवाई में हरदा निवासी रविशंकर ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि वह पूर्व में ग्राम रायबोर में रहता था तब उसने गांव में बिजली कनेक्शन ले रखा था। अब वह हरदा में काफी समय से रह रहा है और रायबोर का कनेक्शन कटवाने के लिये आवेदन भी दे चुका है लेकिन उसके बावजूद बिजली का बिल लगातार आ रहा है। वर्तमान में 4410 रूपये बिजली का बिल आया है। इस बिल की राशि माफ की जाए। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विद्युत वितरण कम्पनी के उपमहाप्रबन्धक को आज ही आवेदक का बिजली बिल माफ करने के निर्देश दिये, जिस पर उपमहाप्रबन्धक ने जनसुनवाई के दौरान ही बिजली का बिल माफ करने व कनेक्शन कटवाने की कार्यवाही करवाई।

- Install Android App -

सोडलपुर निवासी प्रकाश ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना की सूची में आ चुका है लेकिन ग्राम रोजगार सहायक उसे आवास का लाभ नहीं मिलने दे रहा है, जिस पर उन्होने आवेदन का परीक्षण पात्रता अनुसार आवास निर्माण की स्वीकृति दिलाने के निर्देश जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। इसके अलावा ग्राम गोमगांव निवासी रमेश कतिया ने कलेक्टर श्री गर्ग को अपनी भूमि पर अन्य ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किये जाने की शिकायत की, जिस पर उन्होने तहसीलदार सिराली को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। पिड़गांव निवासी केसरबाई, राकेश जाट व घनश्याम जाट तथा अबगांव निवासी गणेश जाट ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि उसकी भूमि इन्दौर नागपुर हाईवे के लिये अधिग्रहित की गई है लेकिन उसे भू-अर्जन की राशि अभी तक नहीं मिली है, जिस पर उन्होने एसडीएम हरदा को मामले की जांच कर पात्रता के आधार पर राशि दिलाने के निर्देश दिये।

सिराली निवासी बलदार खां व रामकृष्ण कुशवाह ने कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन देकर बताया कि सिराली के वार्ड क्रमांक 8 में उसका पैतृक मकान है लेकिन उसका पट्टा आज दिनांक तक नहीं मिला है। यदि धारणाधिकार योजना के तहत उसे पट्टा मिल जाए तो उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता मिल सकती है और वह नया मकान बना सकता है। कलेक्टर श्री गर्ग ने नायब तहसीलदार सिराली को आवेदक की पात्रता के आधार पर धारणाधिकार पट्टा दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम कुकरावद निवासी राजेश टाले ने गांव से खेत की ओर जाने वाले रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के लिये कलेक्टर श्री गर्ग को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार को तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये।