Harda: बुंदेलखंडीय कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज विवाह समिति की वृहद योजना बैठक छात्रावास समिति अध्यक्ष शिक्षक एन, पी,गौर की अध्यक्षता में आगामी 14 फरवरी को गौर छात्रावास हरदा में आयोजित बसंत पर्व सामूहिक विवाह की योजना को लेकर आयोजित की गई। गौर समाज संगठन के जिला सचिव राजनारायण गौर ने जानकारी देते हुए बताया 14फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में इस बार 6जोड़े के विवाह संपन्न होंगे, इस उपलक्ष्य में आज आयोजन को लेकर कार्योजना बनाकर कार्यकर्ताओं को जवाबदारियां सौंपी गई। साथ ही अन्य सामाजिक विषयों पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से , जिला उपाध्यक्ष हरनारायण गौर,गोपाल पटेल,शिवनारायण गौर,विवाह समिति सचिव अरुण गौर,सुरेश गौर, जयनारायण गौर,राधेश्याम गौर, शिवनारायण गौर (शिक्षक),जगदीश गौर,कन्हैया गौर, यूवा संगठन जिलाध्यक्ष पवन गौर,गोविंद गौर, सत्यनारायण गौर,आलोक गौर,रामदास गौर,भगवानदास गौर, गुलाबचंद गौर,हरिओम गौर, उमाशंकर गौर,मनीष गौर,ओमप्रकाश गौर,अंशुल गौर, कोट साहब,नितेश गौर सहित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda Factory Blast: भीषण ब्लास्ट के तीसरे दिन महिला की लाश मिली, कमरे के अंदर क्षत-विक्षत अवस्था में
- Harda News: एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाया गया। PHQ अटैच किया
- Harda News: सीएम एक्शन में अब Harda कलेक्टर को हटाया।
- Harda Mandi Bhav: आज 07/02/2024 का हरदा, सिराली, खिरकिया, टिमरनी मंडी भाव