ब्रेकिंग
प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी 2027 में पड़ेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण, रात में लगने से भारत में नहीं आएगा नजर अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर बाघों के संरक्षण का लिया संकल्प

Harda News: खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो वाहन जप्त |

हरदा : कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी हैं। गत दिवस खनिज अमले द्वारा वाहनों की जांच की गई। जाँच के दौरान सिविल लाईन थाना हरदा के पास 12 पहिया डम्पर क्रमांक आरजे09जीडी5922 की जांच करने पर रेत का ओव्हरलोड परिवहन किया जाना पाया गया। इसी तरह एक 10 पहिया ट्रक क्रमांक एमएच18एए3535 की खंडवा रोड पेट्रोल पंप के पास जांच करने पर रेत का ओव्हरलोड परिवहन पाया गया। दोनों वाहनों को ओव्हरलोड खनिज परिवहन में जप्त कर थाना सिविल लाईन हरदा में सुरक्षार्थ खडा किया गया हैं। वाहनों पर म.प्र. खनिज अवैध खनन्, परिवहन तथा भंडारण का निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया गया है, जिसमें वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।