Harda News: खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही जारी, देर रात खदानों पर पहुंचे अधिकारी

हरदा : राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के निर्देशन मे जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और अवैध भंडारण के रोकथाम की कार्यवाही लगातार जारी है। जिला खनिज अधिकारी श्री RP कमलेश ने बताया कि शनिवार रात को जिले के हरदा, टिमरनी और खिरकिया तहसील अन्तर्गत रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की जांच की गई। जांच के दौरान जिला मुख्यालय के छोटी हरदा मे रेत का परिवहन करते पाया गया।

- Install Android App -

डम्पर के चालक से पूछताछ करने पर रेत मनोहरपुरा घाट से भरकर लाना बताया गया। चालक के पास अभिवहन पास नही होने से डम्पर मय रेत जप्त कर थाना सिविल लाइन हरदा की अभिरक्षा मे रखा गया है। इसके अलावा टिमरनी तहसील अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और खनिज अधिकारी द्वारा बघवाड और बिच्छापुर रेत खदान का निरीक्षण रात में किया गया।

जांच के दौरान ग्रामों में रेत का उत्खनन एवं परिवहन नही पाया गया। इसके अलावा खिरकिया तहसील अन्तर्गत जांच के दौरान एक 12 चक्का डम्पर द्वारा बिना अभिवहन पास के रेत का परिवहन किया जाना पाया गया। डम्पर को पेट्रोल पंप के पास खंडवा रोड से जप्त कर थाना खिरकिया मे खड़ा किया गया।