ब्रेकिंग
पीएम मोदी ने किसानों को दी 20वीं किस्त की सौगात, कहा- बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर बिहार में 65 लाख मतदाता बाहर, पंजीकृत की संख्या घटकर 7.24 करोड़ हुई ऑपरेशन सिंदूर में सैन्य के साथ-साथ नागरिक विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण: रक्षा मंत्री सिंहस्थ से पहले उज्जैन को बड़ी सौगात, खुलेगा आकाशवाणी का स्टूडियो 95 साल का रिकॉर्ड टूटा: जबलपुर में जुलाई बनी जलप्रलय की गवाह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इंदौर का बड़ा कदम, गार्डन विकास पर खर्च होंगे 50 करोड़ शिलांग हनीमून मर्डर पर बनेगी फिल्म, नाम हुआ फाइनल संदेश जैन बने एम्स भोपाल के नए डिप्टी डायरेक्टर अनिल अंबानी की बढ़ी मुश्किलें, 17,000 करोड़ रु. लोन फ्रॉड में समन जारी

Harda News: जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं


हरदा :
 शासन के निर्देश अनुसार प्रत्येक मंगलवार को नागरिकों की समस्याएं जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत सुनी जाती है। इसी क्रम में जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने नागरिकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में एसपी श्री अभिनव चौकसे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। ग्राम कोलीपुरा टप्पर के रूपसिंह व अन्य आवेदकों ने गांव में सड़क मार्ग की स्थिति सुधारने के लिये आवेदन देते हुए बताया कि उनके बच्चे मार्ग खराब होने से स्कूल नहीं जा पाते है। साथ ही गांव में शराब की दुकान हटवाने और अतिक्रमण हटवाने के संबंध में भी उन्होने आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये कहा।
जनसुनवाई में संदीप शर्मा, असलम, सुरेश बादर ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बताया कि वे पूर्व में श्रीनाथ जी सालवेंट प्रा.लि में नौकरी करते थे, बाद में प्रबन्धन ने निकाल दिया। इसके बाद श्रम न्यायालय ने वापस नौकरी पर रखने के संबंध में आदेश दिया लेकिन न्यायालय के आदेश के बावजूद भी श्रीनाथ जी सालवेंट प्रा.लि. द्वारा आवेदकों को न ही नौकरी पर लिया गया और न हीं वेतन का भुगतान किया गया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला श्रम पदाधिकारी हरदा को प्रकरण की जांच कर आवेदकों की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में किसानों द्वारा कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर आदमपुर से मनोहरपुरा मार्ग का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने व रास्ता पूर्ण रूप से चालू कराने की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम हरदा से मौका जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।