ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू रक्षाबंधन पर यात्रियों की सुविधा हेतु रीवा-रानी कमलापति के बीच विशेष रेलसेवा का संचालन

Harda News : दशहरे पर कांग्रेस ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

हरदा : जिला कांग्रेस प्रवक्ता गगन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशी डॉ रामकिशोर दोगने का चुनाव कार्यालय एल.आई.जी कॉलोनी में विजय दशमी के शुभ अवसर पर पूजा पाठ कर विधि विधान से शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी डॉक्टर आनंद झंवर के द्वारा उद्घाटन किया । जिस स्थान पर चुनाव कार्यालय का खोला गया हैं वह स्थान आजादी के समय जिमखाना मैदान कहलाता था तथा उक्त स्थान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने हरदा प्रवास के दौरान एक आम सभा की थी और बापू ने हरदा की जनता के प्रेम से अभिभूत होकर हरदा को हृदय नगर की संज्ञा दी थीं ।

- Install Android App -

आज कांग्रेस के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राम किशोर दोगने एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण उपस्थित रहें और सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जीत के लिए कड़ी मेहनत करने और अपना बूथ मजबूत करने की बात कहीं ।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता हिरालाल पटेल, आत्माराम पटेल, रामदीन पटेल, लखन सिंह मौर्य, शेरसिंह तोमर, राधेश्याम सिरोही, अशोक पटेल, हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पँवार, आनंद झँवर, चुन्नीलाल रायखेरे, अनिल बंसल, केदार सिरोही, पुरषोत्तम कोठारी, विजय सुरमा, हुकूम भायरे, कैलाश चतुर्वेदी, भागीरथ पटेल, महेश पटेल, गोविंद व्यास, संग्राम सिंह राजपूत, दिनेश यादव, अनिल दुबे, सेठी पटेल, संजय भायरे , सुरेन्द्र विश्नोई, अमर रोचलानी, अनिल सुरमा, मोहन साईं, राकेश सुरमा, दीपक सारण, जितेंद्र सारण, राजेश दुगाया, गोरेलाल सिसोदिया, रामअवतार गहलोत, गौरीशंकर शर्मा, अमर यादव, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, राहुल जायसवाल, अजय गोरखे, लोकेश जायसवाल, मुकेश कलवानिया, शेख असफाक, उधो सोनकर राघवेंद्र पारे, सुहागमल पँवार, सुनील विश्नोई, दीपक वशिष्ठ, अजय पाटील, प्यारेलाल सोलंकी, संजीव सोकल, अक्षय उपरित, ज्ञानदास गुर्जर, उमेश सेजकर, संजय पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहें ।