पीले चावल देकर 17 नवम्बर को मतदान के लिये किया आमंत्रित –
हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को मतदान सम्पन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रह है। प्राचार्य शासकीय स्वामी विवेकानन्द महाविद्यालय हरदा डॉ. संगीता बिले ने बताया कि शुक्रवार को हरदा जिले की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइ द्वारा जिला न्यायालय परिसर, हरदा एवं घंटाघर चौक हरदा में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर उपस्थित नागरिकों से 17 नवम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील की। इसके अलावा न्यायालय परिसर और घंटाघर में उपस्थित मतदाताओं को पीले चावल देकर 17 नवंबर को मतदान के लिए आमंत्रण देकर आग्रह किया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस. के जिला संगठक श्री सत्येन्द्र सिंह परिहार, स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सी.पी. गुप्ता, हरदा डिग्री कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोरमा चौहान, होली फेथ महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री कंचना चौहान व महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।