ब्रेकिंग
एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा जल्द ही तय होगा विधायक निर्मला सप्रे का भविष्य हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत

Harda news: भैंस चोरी के मामले में 5 आरोपीयो पर केस दर्ज , भैंस बरामद  पिकअप वाहन जब्त, इन धाराओं में होगी कार्यवाही।

हरदा। जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी खिरकिया के निर्देशन में थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में छीपाबड पुलिस टीम द्वारा थाना छीपाबड के अपराध क्रं. 281/24 धारा 303(2) बी.एन.एस. मे चोरी गयी 05 भैंसो के संबंध मे तलाश पतारसी के दौरान आज दिनांक 05/08/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर संदेहीयो की धरपकड कर व सायबर सेल की मदद से भैंस चोरी कर तस्करी करने वाले आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीयो से चोरी गयी भैसे व भैंस का परिवहन करने वाले पिकअप वाहन क्रं. MP42G2781 को जप्त किया। एवं एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है।

प्रकरण मे आरोपीयो द्वारा भैंसो के साथ क्रूरता पूर्वक परिवहन करने के संबंध में पशु क्रूरता अधि. व गौवंश वध निषेध अधिनियम की धारा बढाई गयी। आरोपीयो को मानननीय न्यायालय पेश किया जाता है।

 

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम ।

1 अकरम पिता अय्युब निवासी खेडा छीपाबड

- Install Android App -

2. सुनील पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी खेडा छीपाबड

3. राजा पिता शहजाद खान उम्र 28 वर्ष निवासी चकलठी थाना रेहटी

4. राजेन्द्र उर्फ गौरव पिता राकेश बलाई उम्र 18 वर्ष 02 माह निवासी नीमसराय

5. संदीप पिता मोहन बंजारा उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रं. 10 फोकटपुरा खिरकिया

सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनोजसिंह, उनि संतोष श्रीवास्तव उनि पुरूषोत्तम गौर, सुबेदार उमेश ठाकुर, राउनि देवकरण उइके, सउनि के के दीक्षित, सउवि विनोद बरखने, प्रआर. 79 हर्षवर्धन चौरसे, प्रआर 128 कंचन सिंह, प्रआर. 213 मोहन चौधरी, आर.94 यशवंत जोठे. 161 त्रिवेन्द्र तोमर, 277 रखेन्द्र गोयल, 272 हिम्मत. 392 परमानंद, आर मनोज दोहरे, प्रआर वा. सुनील बघेल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही है।