Harda News : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप संध्या’’ 3 नवम्बर को होगा


हरदा :
 विधानसभा निर्वाचन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान हरदा जिले में आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रशासन हरदा द्वारा मतदाता जागरूकता के लिये 3 नवंबर को ‘‘स्वीप संध्या’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय हरदा परिसर में शाम 5 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रख्यात कत्थक नर्तक श्री आलोक श्रीवास एंड ग्रुप के द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, नृत्य एवं कला के माध्यम से नागरिकों को मतदान का महत्व समझाया जाएगा। सभी नागरिकों से जिला प्रशासन के इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई है।