हरदा : वन विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, वन मण्डल अधिकारी श्री अनिल चौपड़ा, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण डॉ. कविता आर्य, जिला खनिज अधिकारी श्री आर.पी. कमलेश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने खनिज अधिकारी को निर्देश दिये कि वे राजस्व अधिकारी व पुलिस बल के साथ कार्यवाही कर खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन को सख्ती से रोके। उन्होने वन क्षेत्रों में भी खनिज के अवैध उत्खनन पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिये।
ब्रेकिंग