ब्रेकिंग
पांचवें टेस्ट से पहले गंभीर और ग्राउंड्समैन के बीच हुई तीखी नोकझोंक अमित शाह को पहलगाम में सुरक्षा चूक' की जिम्मेदारी लेनी चाहिए: खरगे सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार

Harda News : स्थैतिक निगरानी दल व उड़नदस्ता द्वारा की गई कार्यवाही


हरदा :
 चेकिंग पोस्ट हंडिया द्वारा आज शुक्रवार को वेगेन आर कार एमपी 09 सीएल 1275 को चेकिंग दोरान चेक करने पर ओम प्रकाश सेंन निवासी गोगिया टिमरनी से 1.10 लाख रुपये जप्त किये। मौके पर ओम प्रकाश सेन द्वारा रुपयो के बारे मे कोई भी कागजात पेश नही किये। दल प्रभारी महेंद्र लोवंशी एवं एएसआई सुभाष पवार, द्वारा राशि जब्त कर जिला कोषालय में जमा कराई गई।
गुरूवार को टिमरनी उड़न दस्ता प्रभारी श्रीमती मनीषा तावडे द्वारा भगवत सिंह पिता श्री उमराव सिंह निवासी ग्राम बिच्छापुर जिला हरदा से 1 लाख रूपये की राशि जप्त की गई है। भागवत सिंह 500 रूपये की दो गड्डी लेकर जा रहे थे। पैसों के संबंध में जब उनसे जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया और न ही कोई वैध दस्तावेज मौके पर दिखाए गए। इसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी द्वारा राशि जिला कोषालय में जमा कराई गई। इसके अलावा सुंदरलाल पुत्र बाबूलाल राजपूत निवासी ग्राम करताना जिला हरदा से 7.40 लाख रूपये की राशि जप्त की गई। सुन्दरलाल से राशि के संबंध में दस्तावेज चाहे गए तो उनके द्वारा मौके पर किसी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए। इसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी श्रीमती मनीषा तावड़े द्वारा राशि जब्त कर जिला कोषालय अधिकारी को जमा कराए गए। इस तरह कुल 8.40 लाख रुपए जब्त किए गए।