ब्रेकिंग
हरदा: 3 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जिला कलेक्टर ने किए जारी सोना खरीदने वालों, ध्यान दें!  फिर महंगा हुआ सोना, देखें आज 27 मार्च का नया रेट! जानें आपके शहर में ... बड़ी खुशखबरी! MP के 23,162 श्रमिक परिवारों की चमकेगी किस्मत, 28 मार्च को खाते में आएंगे ₹505 करोड़! ज... MP में मौसम लेने वाला है पलटी! मिलेगी गर्मी से राहत, लेकिन संभलकर... अप्रैल में चलेगी 'लू'!  जानें प... MP के 30 लाख किसानों की हुई चांदी, सरकार देगी सोलर पंप, बिजली बेचकर होगी मोटी कमाई! जानें पूरी Solar... मप्र: धान खरीद और मिलिंग में 150 करोड़ का घोटाला: धान घोटाले मे 60 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी हंडिया: बिजली की समस्या से परेशान चार गांव के किसान पहुंचे विद्युत विभाग सब स्टेशन,किया विरोध प्रदर्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 27 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: कृषि उपज मण्डी में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: गणगौर उत्सव के चौथे दिन भक्तिमय प्रस्तुतियों से गूंजा सीताराम गार्डन

Harda News: स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की कलेक्टर श्री सिंह ने


हरदा :
 कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह को निर्देश दिये कि जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया व स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में कहा कि किसी भी हितग्राही को आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे शासकीय दस्तावेजों के अभाव में योजनाओं का लाभ यदि नहीं मिल पाता है तो उसके लिये संबंधित विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिये आवश्यक दस्तावेज तैयार कराने में मदद करें, ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि तहसील स्तर पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी, महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी तथा विकासखण्ड स्रोत समन्वयक शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएं। उन्होने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के एसडीएम के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें और जो भी समस्या हो, एसडीएम को बताएं। उन्होने जिला अस्पताल के साथ-साथ विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सालय व सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय व विकासखण्ड स्तरीय चिकित्सालय व सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किन संसाधनों की आवश्यकता है, चिन्हित करें और उसकी पूर्ति के लिये शासन स्तर से पत्र व्यवहार कर संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपनी टूर डायरी बनायें तथा अपने-अपने दौरे के दौरान की गई कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के वाट्सएप ग्रुप में शेयर करें ताकि मॉनिटरिंग की जा सके।