Harda News: हरदा विधायक डॉ दोगने ने आधा दर्जन गांवो की कच्ची सड़को पुलियाओ के निर्माण कार्यों की मांग को लेकर पीडब्ल्यूडी को लिखा पत्र
हरदा : हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा को पत्र प्रेषित कर हरदा जिले के कच्चे/क्षतिग्रत सड़क मार्गो को विभाग की कार्य योजना में सम्मिलित कर तत्काल निर्माण कार्य कराये जाने की मांग की गई।
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा को प्रेषित किए गए पत्रों में लेख किया गया है कि मेरे क्षेत्रिय भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम ऊडा से ग्राम कोटल्या खेड़ी सड़क मार्ग एवं पुलिया, ग्राम पांचातलाई से ग्राम बाबर सड़क मार्ग, ग्राम रन्हाई से ग्राम कुकरावद सड़क मार्ग, ग्राम जूनापानी से ग्राम दमदमा सड़क मार्ग, ग्राम जटपुरा से ग्राम कडोला राघौ सड़क मार्ग जो कि कच्चे है। बारिश के मौसम में उक्त सड़क मार्गो पर कीचड़ हो जाता है जिससे की यात्रियों एवं समस्त ग्रामवासियों को आवगामन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु उक्त सड़क मागों का पक्का निर्माण कार्य किया जाना अति आवश्यक है साथ ही हरदा विधायक द्वारा उक्त पत्र की प्रतिलिपि हरदा कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित की गई है।