मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के रिहायशी इलाके नेहरू स्टेडियम इलाहाबाद बैंक के पास होटल चाहत जहां दो दिन पहले पुलिस ने सेक्स रैकेट पकड़ा था। सोमवार को नगर पालिका सीएमओ एवं तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे टीआई प्रवीण चंडोकर दल बल के साथ पहुँचे। जिस मकान में होटल चाहत थी। उस भूखण्ड का वर्ष 2004 से टैक्स बकाया था। इसके अलावा अवैध निर्माण भी ऊपर के हिस्से में किया गया था। प्रशासन ने आज बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया।
ईधर आमजन इस अतिक्रमण मकान तोड़ने की कार्यवाही को सेक्स रैकेट से जोड़कर देख रहे है। हालांकि नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र यादव का कहना है कि उक्त भूखण्ड मालिक को एक दर्जन से अधिक बार टेक्स की राशि जमा करने के लिये नोटिस दिया गया था। लेकिन बकाया राशि जमा नही की गई। साथ ही उक्त मकान के ऊपरी हिस्से में अवैध निर्माण था। जिसे आज प्रशासन ने हटाया। ज्ञात हो कि रविवार को रहटगॉव के मोहनपुर में नशेवाज खलील के मकान के बाहर अवैध निर्माण वाले हिस्से को भी प्रशासन ने जेसीबी के पंजे से तोड़कर कार्यवाही की है।