ब्रेकिंग
हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण

Harda news : अपना घर योजना अंतर्गत मकान के नाम लिया लाखों रुपये का ऋण, जमानतदार के फर्जी दस्तावेज बैंक में लगाकर की उससे धोखाधड़ी, अब बैंक का नोटिस जमानतदार को मिला तब खुली पोल

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में एक व्यक्ति द्वारा अपना घर योजना अंतर्गत मकान के नाम लगभग तीन लाख रुपये ऋण लिया था। जब उक्त व्यक्ति द्वारा समय सीमा में ऋण नही भरा गया। वर्ष 2012 में उनका खाता एन पी ए हो गया। उसके बाद बैंक ने उन्हें डिफॉल्टर सूची में नाम डाल दिया। उक्त व्यक्ति को ब्याज सहित पैसे भरने के लिये बैंक द्वारा कही बार सूचना दी गई। लेकिन पैसा जमा नही किया गया। बैंक ने ऋण की वसूली के लिये अब जमानतदार को नोटिस दिया। तब पोल खुली की जिसने ऋण लिया है उसने धोखाधड़ी की है।

- Install Android App -

अब यह मामला जिला कलेक्टर व शाखा प्रबंधक के पास पहुँचा। जमानतदार गीताबाई पति रामभरोस मुडेल जाति जाट ग्राम आलनपुर ने जिला कलेक्टर व शाखा प्रबंधक को लिखित शिकायत की है कि उनकी भूमि फर्जी तौर पर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर नारायण चौहान पिता पूनमचंद चौहान ग्राम खेड़ीमहमूदाबाद ग्राम पंचायत बैरागड़ जिला हरदा के द्वारा जिला सहकारी बैंक में जमानत के तौर पर गीता बाई पुत्री बद्रीप्रसाद पति रामभरोस जाट ग्राम आलनपुर रकबा 4.047 खसरा नं . 4 / 1 ग लगाया गया है। शिकायत आवेदन में कहा कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लगाया गया जो कि गलत है। एवं गीताबाई के द्वारा किसी भी दस्तावेज पर साईन नहीं किया गया। किसान गीता बाई ने बैंक अधिकारियों से उन सभी दस्तावेजों की सर्टिफाइट छायाप्रति उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही दोषी बैंक अधिकारियों व नारायण चौहान पर कार्यवाही की मांग की है।