राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहेंगे उपस्थित –
हरदा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार जिले के वेयरहाउस में रखी अतिरिक्त 5 प्रतिशत नवीन एम-3 मॉडल की मशीनों की प्रथम लेवल चेकिंग कार्य 5 नवम्बर से भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बैंगलुरू के इंजीनियर की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपस्थित रहने के लिये कहा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने आदेश जारी कर प्रथम लेवल चेकिंग कार्य हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। उन्होने एफएलसी कार्य के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री के.सी. परते को नोडल अधिकारी तथा कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग हरदा श्री डी.के. सिंह को एफएलसी सुपरवाइजर नियुक्त किया है। उन्होने निर्देशित किया है कि एफएलसी सुपरवाइजर अपने मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार इवीएम एवं वीवीपीएट से संबंधित सभी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्यालय को जानकारी उपलब्ध करायेंगे।
जारी आदेश अनुसार 5 नवम्बर को इवीएम एवं वीवीपीएट के प्रथम लेवल चेकिंग कार्य के लिये व्याख्याता शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा श्री विकास भुमरकर, पटवारी श्री जितेन्द्र सिंह ओनकर, व्याख्याता शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा श्री शुभम अग्रवाल, पटवारी श्री भवानीसिंह राजपूत, प्रधान पाठक एकीकृत शाला हंडिया श्री जी.आर. चौरसिया, पटवारी श्री अभिषेक कहार तथा प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी टिमरनी श्री योगेश दुबे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा मशीनों में मॉकपोल की कार्यवाही के लिये वरिष्ठ अध्यापक महात्मा गांधी विद्यालय हरदा श्री आनंद अग्रवाल, पटवारी श्री जगमोहनसिंह धाकड़, उच्च माध्यमिक शिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय हरदा श्री नितिन सोनी, पटवारी श्री शशि शेखर तथा उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिमरनी श्री डी.सी. मालवीय की ड्यूटी लगाई गई है।