‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत जिले में 2 लाख से अधिक पौधे लगाए । वायुदूत एप पर पौधरोपण के फोटो अपलोड करने के मामले में हरदा प्रदेश में प्रथम
हरदा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हरदा जिले में पौधारोपण का कार्य लगातार जारी है। बुधवार शाम तक 2.03 लाख पौधे हरदा जिले में इस अभियान के तहत लगाये जा चुके हैं। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने बताया कि अब तक 81 हजार 271 नागरिकों ने पौधरोपण कर उसके फोटो वायुदूत एक पर अपलोड कर दिए हैं। इस तरह हरदा जिला फोटो अपलोड करने के मामले में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। दूसरे स्थान पर 57587 फोटो अपलोड के साथ उज्जैन जिला द्वितीय तथा 50409 फोटो अपलोड के साथ बैतूल तृतीय स्थान व 44229 फोटो अपलोड कर नर्मदापुरम् प्रदेश में चौथे स्थान पर है।
*कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारी कर्मचारियों को पौधरोपण कर फोटो अपलोड करने के दिये निर्देश*
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं तो पौधे लगाए ही, साथ ही अपने अधीनस्थ खंड स्तरीय अधिकारी और निचले स्तर पर कार्यरत अधिकारी कर्मचारी, आँगनवाडी सहायिका, कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, रोज़गार सहायक, पटवारी, सभी शिक्षक, मध्यान्ह भोजन योजना के तहत कार्यरत समूह, जन अभियान परिषद के सदस्य, हैंडपंप मैकेनिक, विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यों में संलग्न मज़दूर आदि सभी अपने परिवार के साथ इस कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कर वायुदूत एप पर फोटो अपलोड भी
करें।