Harda News : क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केदो के चिन्हांकन के लिए राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक संपन्न
हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 17 नवंबर को मतदान होगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रविवार को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केन्द्रों के चिन्हांकन के लिये पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, अपर कलेक्टर डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा के साथ एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारी, नायब तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री गर्ग ने सभी एसडीएम और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि वल्नरेबल और क्रिटिकल मतदान केदो पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।