ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया गया गंजाल मोरण्ड डेम और शहीद ईलाप सिंह योजना का मुद्... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे इटारसी जीआरपी को मिली बड़ी सफलता – दो शातिर चोर गिरफ्तार, 14 मोबाइल सहित 3.50 लाख का माल बरामद उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, सैंकड़ों घर-होटल मलबे में दबे; 4 की मौत खुद को सचिन रघुवंशी की पत्नी बताने वाली महिला का वीडियो वायरल राहुल गांधी का बेंगलुरु प्रदर्शन 8 अगस्त तक स्थगित फिलीपींस के राष्ट्रपति का हुआ राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली में चल रहा था इलाज जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने की याचिका पर 8 को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट रीवा में नई शुरुआत: कार छोड़ साइकिल चलाएंगे सरकारी बाबू

HARDA NEWS: खबरो से बौखलाकर पूर्व नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा मकड़ाई समाचार के सम्पादक को दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो वायरल

मकड़ाई समाचार हरदा। मीडिया से जनता की पहली अपेक्षा यह होती है कि मीडिया निष्पक्ष होकर पीड़ित अवाम के हक़ में आवाज़ बुलंद करे। जिससे पीड़ित को  न्याय दिलाने , दोषियों को सज़ा दिलाने का मार्ग प्रशस्त हो।

होता  यह है कि  जब मीडिया कर्तव्यपालन में  संकल्प के साथ उतरता है तो कथित नेता मीडिया पर ब्लैकमेलर जैसे आरोप मढ़ते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की राह में रोड़े अटकाने, अपने करीबियों को बचाने की कवायद में जुट जाते हैं।

कर्तव्यपथ पर अग्रसर मीडिया के साथ  आज ऐसा ही घटनाक्रम पेश आया है।  हरदा नगर के भूतपूर्व प्रथम नागरिक सुरेंद्र जैन ने पूर्वाग्रह दिखाते हुए  खिलाफ चली खबर पर गुस्सा दिखाते हुए अपनी पद सामाजिक प्रतिष्ठा के विरुद्ध जाकर मीडिया जगत के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म मकड़ाई एक्सप्रेस के संपादक मोहन गुर्जर को  मोबाइल पर जमकर अपशब्द कहकर अपनी भड़ास और झुंझलाहट निकाली।  संपादक के पिता पर भैस चोरी जैसे आरोप लगाकर उनका अपमान किया।   पूर्व नपाध्यक्ष ने जिस भाषा शैली का प्रयोग किया है वो उनके प्रोफेसर होने व धर्मावलम्बी होने की मर्यादा के सख्त खिलाफ है।

संपादक मोहन गुर्जर ने आज दोपहर 2 बजे घटे इस घटनाक्रम की एसपी को लेटरहेड पर लिखित शिकायत की है।

एक पीड़िता द्वारा एक वर्ष से मांगे जा रहे न्याय से वंचित होने की खबर को जनता के बीच रखना मीडिया को कितना त्रासदायी होता है आप स्वयं देखें।

- Install Android App -

दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की शिकायत और मौखिक बयान में पूर्व नपाध्यक्ष का नाम आने पर ही खबर में उनका उल्लेख था। साथ ही उनका पक्ष भी रखा गया था। किंतु अपने घर के पास बने पार्क की खबर लगने के पूर्वाग्रह को  आज पूर्व प्रथम नागरिक ने जहर के रूप में उगल कर अपना असल  रूप दिखा ही दिया ।

क्या है शिकायत आवेदन में –

प्रति
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
जिला हरदा

विषय; खबरो से बोखलाकर पूर्व नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा गाली गलौच व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने बाबत।

महोदय जी
सविनय निवेदन है कि में आवेदक मोहन लाल गुर्जर पिता श्री बद्रीप्रसाद गुर्जर सम्पादक मकड़ाई समाचार पत्र हरदा निवासी एल आई जी 202 मकड़ाई समाचार कार्यालय हरदा में आज अपना काम कर रहा था। में पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता करते आ रहा हु। आज मेने अपने अखबार के डिजीटल अंक व मेरी बेबसाईट पर बलात्कार के फरार आरोपी की खबर प्रकाशित की थी । आज दिनांक 12 मई 2022 को दोपहर 2 बजकर 18 मिनिट को नपा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा फोन लगाकर मुझे गन्दी गन्दी हरामखोर कुत्ता सहित गाली गलौच की गई ओर बोला कितना बड़ा पत्रकार है। पत्रकार में भी रह चुका हूं। तु दलाली करता है ब्लेकमेल करता है। मेरे भतीजे महेंद्र जैन पर बलात्कार का आरोप है। तूने मेरा नाम खबर में क्यो छापा। फिर बोला दम है तो मेरे घर के सामने आकर दिखा। तुझे बताता हूं। फिर कहने लगा तूने पहले भी पार्क की खबर लगाई थी। उस समय भी तुझे समझाया था। तू हरामखोर अपने बाप की औलाद है तो में जैसा बोलता हूं वैसा लिख तेरा बाप मेरे गॉव भादुगॉव से भैस चोरी करके ले गया। फिर मुझपर उल्टे आरोप लगाते हुए कहने लगा कि मेरे घर 8 दिन पहले 5 लाख मांगने आया था। मेने कहा कि आपके घर सीसीटीवी कैमरे लगे है। मुझे बता देना में कब आया था। मेने बोला कि 8 दिन छोड़ो दो महीने का चार महीने का रिकार्ड उठा लो कभी में आपके घर आया हु । मेने यह भी कहा में किसी नेता से कोई सम्पर्क नही रखता। महिला ने आपका नाम लिया है आरोप उस पीड़ित महिला है। खबर में आपका पक्ष भी रखा है। फिर भी बार बार वह गाली गलौच करता रहा।
सुरेंद्र जैन पूर्व नपा अध्यक्ष होने के साथ भी भाजपा के वरिष्ठ नेता है। उनके द्वारा मुझे फोन पर गालियां दी गई है। आज दिनांक की पूरी काल डिटेल्स निकालकर उन पर कड़ी कार्यवाही की जाए। उनसे मुझे व मेरे परिवार व कार्यालय के स्टाफ को जान का खतरा है। सुरेंद्र जैन के ऊपर पूर्व से कई प्रकरण थाने में दर्ज है। इन्होंने नगर पालिका परिसर के अंदर बन्द कमरे में एकमत होकर एक युवक को लात घुसो से बेरहमी से मारपीट की थी। उस समय भी थाने में रिपोर्ट नही लिखी गई थी। पीड़ित युवक के परिजनों ने माननीय न्यायालय में परिवाद लगाने के बाद न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
मेने पूर्ब में इनके द्वारा एक शासकीय पार्क पर अवैध कब्जे की खबर भी लगाई थी। तभी से वह मुझसे वैमनस्यता रखता है।
श्रीमान जी मे उनकी धमकी के बाद में डरा सहमा हुआ हूं। मुझे पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए। भविष्य में वह मुझे झूठे केस में भी फंसा सकते है। मुझे व मेरे परिवार को सुरेंद्र जैन से जान का खतरा है।

आवेदक
मोहन गुर्जर सम्पादक