हंडिया : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति राजेश्वरी महोविया के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब जप्ती हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित दिये गये थे। इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन मे सउनि संदीप कुशवाह हमराह को थाना क्षेत्र थाना इंडिया के दिनाँक 07/11/23 को ग्राम साल्याखेडी के जंगल में पहुंचा जहा पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा स्टाप और साक्षियो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम चम्पालाल पिता ठाकुर सिह कन्नौजे जाति भिलाला उम्र 40 साल निवासी ग्राम सात्याखेडी थाना इंडिया जिला हरदा का होना बताया मौके पर 5 प्लास्टिक की केन 2 नीले रंग के डिब्बे तथा एक हरे रंग का डिब्बा एव भट्टी चढी हुई पाई गई जिसमे हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब निकल रही थी मौके पर 5 प्लास्टिक की केन के ढक्कन खोलकर देखने व सूंघने व चखने पर मेरे तथा साक्षियो व्दारा हाथ भट्टी की कच्ची शराब होना पाई गई। उक्त संदेही चम्पालाल से शराब बनाने व रखने के संबंध मे लायसेस पूछने पर संदेही चम्पालाल व्दारा लायसेस नही होना बताया संदेही चम्पालाल का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाया जाने से मौके पर साक्षीयो के समक्ष मेरे तथा साक्षियो व्दारा जो मौके पर स्टाप व साक्षियो की मदद से प्रत्येक केन को प्रथक-पृथक ब में खाली कर 5 लीटर की केन से नापा गया प्रत्येक केन में 15 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब होना पाई गई कुल 75 लीटर महुआ शराब है।
जिसकी कीमत 15000 रूपये है प्रत्येक केन मे से 1-1 लीटर परीक्षण हेतु सेम्पल निकाला गया एव दो नीले डिब्बे तथा एक हरे रंग का डिब्बे मे महुआ लहान करीब 90 किलो तथा शराब बनाने के बर्तन जप्त कर जप्ती पंचनामा 11.50 बजे तैयार किया गया एव जप्त शुदा महुआ लहान को साक्षियो के समक्ष नष्ट कर पंचनामा तैयार किया गया बाद आरोपी चम्पालाल को गिरफ्तारी का कारण बताकर बिधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया बाद आरोपी चम्पालाल व्दारा मेमोरेण्डम देने पर मेमोरेण्डम लिया गया जिसने अपने मेमोरेण्डम में हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनाकर बेचना बताया बाद जप्त शुदा हाथ भट्टी की कच्ची शराब एव शराब बनाने के बर्तन एव आरोपी चम्पालाल तथा राहगीर साक्षी व स्टाप को हमराह लेकर थाना आया वापसी पर हालात थाना प्रभारी को अवगत कराये आरोपी चम्पालाल को तलाशी बाद बंद हलाबात किया बाद जप्त शुदा माल जमा माल खाना किया बाद अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
सराहनीय भूमिका :-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी अनिल गुर्जर थाना इंडिया सउनि संदीप कुशवाह, आर 397 विजेन्द्र तोमर, आर 86 नितेश कुशवाह, सैनिक 43 रामनाथ, चालक प्र. आर 191 भीम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही