ब्रेकिंग
शहडोल मे भारी बारिश ने ढाया कहर :  पानी भराव से मकान की दिवार ढही 2 लोगो की मौत हंडिया : मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सड़क दुर्घटना में घायल की जिंदगी बचाये 25000 रूपये का ईनाम पाये – अभिनव चौकसेपुलिस अधीक्षक सामाजिक पहल:11 लड़कियों से शादी करने के लिए 1900 लड़कों का आवेदन: लड़को का आवेदन के बाद इंटरव्यू सेलर... बिजली अवरूद्ध होने पर उपभोक्ता कॉल सेन्टर 1912 पर दर्ज कराएं शिकायतें विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने

Harda News: भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता कांग्रेस मे शामिल

हरदा : हरदा जिले के ग्राम कुसिया मे कांग्रेस नेता दीपचन्द गीला के निवास पर आयोजित बैठक मे समस्त वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे इस दौरान कुसिया, बागरुल, हीरापुर के भाजपा के सौ से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर कांग्रेस का हाथ मजबूत किया हैं सैंकड़ों युवाओं ने भाजपा की जनविरोधियों नीतियों से नाखुश होकर कांग्रेस पार्टी जॉइन की हैं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेने वाले युवाओं का जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया हैं पूर्व विधायक आर के दोगने ने सभी को बधाइयाँ प्रेषित की हैं  शामिल होने वाले युवाओं ने भरोसा जताया हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस पार्टी के सतत कार्य करेंगे और कुसियाँ ग्राम मे कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे। कृष्णपाल राठौर, गोपाल शिंदे, उमेद सिंह राठौर, राजपाल सोलंकी, इरशाद खान, भागीरथ एवं अन्य साथियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली हैं ।

- Install Android App -

इस दौरान लक्ष्मीनारायण पँवार, महेश पटेल, भागीरथ पटेल, अर्जुन कसवा, केदार सिरोही, हेमंत टाले, मयाराम घटियाला, मोहन साईं, दीपक सारण, राहुल पटेल, मुकेश कलवानीया, सतीश राजपूत, ज्ञानदास गुर्जर, संजय पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और समस्त काँग्रेसजन मौजूद रहें ।