harda news : टेल क्षेत्रों मे नहीं पहुंचा पानी, किसान हो रहे परेशान – कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल

मकड़ाई समाचार हरदा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रभार वाले जिले एवं कृषि मंत्री कमल पटेल के गृह जिले में नहरों के पानी तो छोड़ दिया लेकिन टेल क्षेत्रों पर पानी नहीं पहुँचा किसानों की बोनी ही नहीं हुई हैं। क्षेत्र के किसान बोनी की रास्ता देख रहे हैं नहरों मे पानी नहीं पहुँच रहा हैं। बहुत सी जगह पर घटिया निर्माण के चलते पानी छोड़ते ही नहर की लाइनिंग उखड़ गई है लाइनिंग कि वजह से जिले के किसानो को काफी तकलीफ हो रही हैं उनके खेतों का पलेवा में देरी हो गई इससे बोवनी देरी से हुई है कुछ किसान तो बोवनी नहीं कर पाए हैं न ही नहरों का ध्यान रखा गया मोनिटरिंग भी नहीं की गई नहर निर्माण के दौरान सडक की मिटटी ही नहर में डाल दी गई जिसका खामियाजा किसानो को भूगतना पड़ रहा है। किसानों की फसल की तुलाई शीघ्र चालू की जाएं एवं तुलाई प्लेट काटों से की जाए।

- Install Android App -

श्री पटेल ने कहा कि खुद को किसान पुत्र बनाने वाले शिवराज सिंह जी ने कहा हैं किसानो की स्थति पर चुप क्यूँ हैं कभी खाद के लिए कभी बिजली के लिए और अब नहरों के लिए परेशान होना पड़ रहा है विडंबना है कि कृषि मंत्री कमल पटेल इसी जिले से है इस प्रकार कि सभी नहरों कि मोनिटरिंग करके दुरुस्त किया जाये आगामी फसल हेतु जिले का टेल क्षेत्र के किसान नहर में पानी आने का इन्तेजार कर रहा है ताकि वह समय से अपनी बोवनी कर सके।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने जिले में व्याप्त विघुत मंडल की अनियमितताओं की ओर ध्यान आक्रष्ट करते हुए कहा कि जिले में विघुत वोल्टेज़ सप्लाई की अव्यवस्था जारी है श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान की गई विघुत प्रदाय की सभी योजनायें आजतक सिर्फ कोरी घोषणाएं ही रह गई है क्षेत्र मे वोल्टेज़ की चल रही हैं विघुत विभाग की अनियमितता ओर लापरवाही को जल्द से जल्द दूर नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस जनहित में आन्दोलन करेगी।