मकड़ाई समाचार हरदा। शुक्रवार देर रात शहर के राठी पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क हादसे में एक 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम छोटी हरदा का रहने वाला सुनील पिता रमेश टिटोरिया उम्र 38 साल रोज मजदूरी करने गांव से हरदा आता था।
शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आसपास वह अपने गांव जाने के लिए अपनी बाइक में पेट्रोल डलाकर जा रहा था। इस दौरान हरदौल बाबा मंदिर व राठी पेट्रोल पंप के बीच एक बाइक से टकरा गया। जिसमें उसके सिर,चहरे एवं जांघ पर चोट लगने से ही उसने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
टक्कर इतनी तेज हुई की मृतक का चेहरा बिगड़ गया वही बाइक का अगला पहिया भी मुड़ गया।मृतक के छोटे भाई अनिल ने बताया कि भाई के जेब मे रखी डायरी में हमारे ओर कुछ रिश्तेदारों के मोबाइल नंम्बर लिखे थे।हमें पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। जिसके बाद हम अस्पताल पंहुचे।
उन्होंने बताया कि मृतक की एक 10 व एक पांच साल की बेटी है। शनिवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।