हरदा : विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए इन दिनों जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को जिले के छिपाबड के अटल सरोवर में नौका विहार के माध्यम से नागरिकों से आगामी 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान की अपील की । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने उपस्थित नागरिकों को मतदान की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी खिरकिया श्री राजेंद्र श्रीवास्तव , मुख्य नगर परिषद अधिकारी सिराली श्री राहुल शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ खिरकिया, नायब तहसीलदार खिरकिया, थाना प्रभारी छीपाबड़ निकिता विल्सन ,प्लाटून कमांडेंट होमगार्ड सुश्री रक्षा राजपूत सहित अन्य अधिकार कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान होमगार्ड एवं नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारियों ने भी मतदान करने की शपथ ली।
ब्रेकिंग