हरदा : जिले के ‘नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन’ स्टाफ द्वारा नर्सों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को काम बंद हड़ताल आंदोलन किया गया, अथवा आंदोलन के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। पूर्व विधायक डॉ.आर.के. दोगने ने कहा कि, यह बड़ा दुर्भाग्य है कि आज नर्सिंग स्टाफ को आंदोलन करने के लिए उतरना पड़ा है! जबकि नर्सिंग स्टाफ जीवनदायिनी होता है, लोगों को जीवन देते हैं, लोगों का जीवन बचाते हैं, किंतु सरकार सो रही है। नर्सिंग स्टाफ की मांगे जायज है सरकार को इनकी मांगों को पूरा करना चाहिए । साथ ही दोगने ने कहा कि अगर आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हम निश्चित ही नर्सों की मांगों को पूरा कर आएंगे तथा यह आश्वासन दिया। जब देश कोना जैसी भयंकर महामारी से जूझ रहा था तब इन्हीं नर्सों ने अपने जीवन से खेलकर पीड़ितों को अपना समय देकर दवाइयां दी , इलाज किया , भोजन दिया तथा उनकी सहारना की। अतः इनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए अथवा सरकार को नर्सिंग स्टाफ की मांगों को पूरा करना चाहिए।
ब्रेकिंग