ब्रेकिंग
Dev Rin Yojana 2024: पशुपालक किसानों को बिना गारंटी के मिलेगा 1.60 लाख तक का लोन, ऐसे करे आवेदन Soyabean Price Today: सोयाबीन के भाव में तेजी, बेहतर क्वालिटी का सोयाबीन 5000 रुपये तक बिका बिग न्यूज भोपाल: काले हिरण का हुआ शिकार गोली लगने से हुई मौत! हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने उर्वरक वितरण केंद्र का किया निरीक्षण ! किसानो की भीड़ देखकर  कलेक्टर ने प... Big news hrada: निगरानी शुदा 2 बदमाशों से 14 किलो गांजा जब्त ! जिले में दोनों के ऊपर दर्ज है। दर्जन... Big breaking news सिवनी मालवा की ओर से नर्मदापुरम की ओर जा रहा हार्वेस्टर नेशनल हाइवे पर पलटा! 4 लोग... Gold-Silver Rate: चांदी ने रचा इतिहास, भाव 1 लाख के पार, जानिए सोने के ताज़ा रेट Ration Card EKYC: राशन कार्ड धारक के लिए सरकार ने जारी किया आदेश, इस तारीख से पहले करे केवाईसी, वर्न... भारतीय डाक विभाग GDS 4th Merit List 2024: यहां जानें कब आएगी 4थी लिस्ट Ladli Behna Yojana 19th Installment: बहनों के लिए खुशखबरी, इस दिन आएगी ₹1250 की अगली किस्त

Harda news: बहु के गंभीर आरोप पर बुजुर्ग सास ससुर बोले हम छटवा हिस्सा देने को तैयार हु। बहु मांग रही आधा हिस्सा , बुजुर्ग बोले मेरी बेटियां कहा जायेगी। उनका भी हिस्सा है।

हरदा। शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक के पास एक विधवा महिला सपना अग्रवाल उसकी पांच साल की बेटी को लेकर शिकायत आवेदन लेकर पहुंची थी। महिला का आरोप था कि उसके सास ससुर ने उसे घर से निकाल दिया।मायके में भी कोई नही है। और उसको उसका हिस्सा सास ससुर द्वारा नही दिया जा रहा। मकड़ाई एक्सप्रेस ने इस मामले में महिला सपना अग्रवाल की बात और उनकी शिकायत को प्रशासन के सामने रखा था।

जब इस मामले में सास ससुर से उनका पक्ष जाना तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

महिला के बुजुर्ग ससुर अमीर चंद अग्रवाल और उनकी पत्नी ने बताया की हमारी एक मात्र संपत्ति हमारा मकान था। हमारे दो बेटे और तीन बेटियां है। एक बेटा मानसिक रूप से पिछले 25 वर्षो से बीमार है। उसका इलाज चल रहा है। हमारा परिवार शारीरिक और आर्थिक रूप से काफी परेशान है। बेटे की कोरोना में मौत हो गई। बहु हमारे साथ रहती थी। आर्थिक तंगी के चलते मकान कीमत 45 लाख में बेच दिया। अब किराए के मकान में रह रहे है। बहु को उसका हिस्सा छ्टवा हिस्सा साढ़े 8 लाख देने को तैयार है। बहु के पास दो लाख कीमत के जेवर भी रखे है। लेकिन वो अभी भी 18 से 20 लाख रुपए की मांग कर रही है

बुजुर्ग दंपति  ने बताया की मेरा एक मानसिक रूप से बीमार बेटा और हम दोनो पति पत्नी कहा जायेगे।

लेकिन बहु बुढ़ापे में हमे शारीरिक मानसिक रूप से इतना परेशान कर रही है। और झूठे आरोप लगाकर समाज में हमे बदनाम कर रही है। मकान जिस व्यक्ति ने खरीदा उसने पूरे पैसे दे दिए।रजिस्ट्री हो गई।

बहु जबरन उस मकान में बैठकर अडंगा लगा रही है। और हिस्से में ज्यादा पैसे की मांग कर रही है। जबकि मकान बेचा उस राशि में छे हिस्से होना चाहिए। मेरी बेटियां भी है। और एक बेटा भी। उनका हक भी है।

बुजुर्ग दंपति ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत आवेदन देकर निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलवाने की बात कही है।

मकान खरीददार को भी धमका रही बहु।

वही जिस व्यक्ति को मकान बेचा है। बहु सपना अग्रवाल ने मकान के खरीददार नागेश राठौर और उसकी पत्नी से भी विवाद किया।और घर खाली नहीं करने झूठे केस में फंसाने की फंसाने की धमकी दे रही है। खरीददार ने भी एसपी महोदय और थाने में लिखित शिकायत आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है।

साथ ही मकान में जबरजस्ती कब्जा कर रह रही बहु से मकान खाली करवाने की मांग की है। इस खबर के माध्यम से न पक्ष न विपक्ष सिर्फ निष्पक्ष होकर हमने तीनो व्यक्तियों की बात रखी।  जिला पुलिस अधीक्षक इस मामले में जांच करवाए। और ये पारिवारिक विवाद की समस्या का समाधान करे।

- Install Android App -

बुजुर्ग सास ससुर ने एसपी महोदय को शिकायत की

 

प्रति,

1 श्रीमान पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय हरदा।

2 श्रीमान थाना प्रभारी महोदय सिटी कोतवाली थाना हरदा म०प्र० ।

विषयः- बहू के व्दारा गाली गुप्तार एवं जान से मारने की धमकी देने बाबत्।

महोदयजी,

उक्त विषय मे निवेदन है कि मै आवेदिका श्रीमति गीता अग्रवाल पत्नि अमीरचन्द्र अग्रवाल निवासी संजय वार्ड हरदा की निवासी हूँ। मैं आवेदिका के पति के व्दारा अपने हिस्से का मकान बिकी किया है। जिसमे मेरी बहू का हिस्सा देने को तैयार हूँ।

यह कि, मेरे पति के व्दारा उक्त मकान की रजिस्ट्री प्रतिफल की राशि प्राप्त कर ली है एवं मेरे व्दारा उक्त मकान खाली कर दिया गया है लेकिन मेरी बाडू श्रीमति सपना अग्रवाल पति स्व श्री आशीष अग्रवाल के व्दारा उक्त मकान के हिस्से में अधिक राशि की माँग कर रही है कहती है कि मुझे उक्त मकान की संपूर्ण राशि दी जावे।

यह कि, मेरी बहू के व्दारा मुझे गाली गुप्तार एवं मारने की धमकी एवं हरीजन एक्ट के तहत प्रकरण बनाने की धमकी देती है एवं मेरी आयु लगभग 65 वर्ष हो चुकी है और मुझे धक्का मारकर मुझे मारने की धमकी दे रही है एवं मेरे खानदानी सोने चाँदी के जैवर व नगदी 25,000 रू उक्त मकान में रखे है जो मुझसे छीन लिए है और अपना कब्जा कर लिया है। मेरे साथ किसी भी प्रकार का कोई भी हादसा हो सकता है इसलिए मैं आप महोदय से निवेदन कर रही हूँ।

 मोके पर जाँच होकर उसके हिस्से का रूपया देकर बिकी मकान संपत्ति पर उसका कब्जा हटा जाये। उक्त मकान पर मेरे पति का नाम अंकित है उसका कोई हिस्सा नही है इसके बाद भी मेरे पति के व्दारा उसके हिस्से का रूपया याने की छटवा हिस्से का रुपया 8,50,000 रू बनता है।

 वह मै आवेदिका देने को तैयार है।

 

अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे बहू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर रूपया दिलाने एवं उक्त मकान से खाली कराने समझाईश दी जावे।