हरदा : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार को हरदा के नेहरू स्टेडियम से साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया और अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैलीनेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर छिपानेर रोड, मनोज उद्योग, खंडवा बाईपास रोड, हंडिया बस स्टैंड, चांडक चौराहा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल चौराहा से होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरानजिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने उपस्थित नागरिकों को मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई। स्वीप रैली समाप्ति उपरांत स्वीप हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर किए गए।
ब्रेकिंग