मकड़ाई समाचार हरदा। व्यापम घोटाला, बढ़ती हुई बेरोजगारी एवं महंगाई के विरोध में हरदा जिला युवक कांग्रेस द्वारा सोमवार को प्रातः 11 बजे गुर्जर बोर्डिंग हरदा से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया एवम कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसजनों ने केंद्र व प्रदेश की भ्रष्ट व निकम्मी भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की, जिसमें हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने, जिला कार्यकारी अध्यक्ष ओम, सोलंकी जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल जयसवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर, युवक कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनुग्रह तोमर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की पिछली सरकार में हुए व्यापम घोटाले से प्रदेश में ना जाने कितने शिक्षित बेरोजगार युवाओं का भविष्य अंधकार में समा गया था और ना जाने कितने ही युवाओं द्वारा अवसाद में आकर आत्महत्या की गई थी। मध्य प्रदेश का बेरोजगार युवा भाजपा सरकार के पहले व्यापम घोटाले को भूल नहीं पाया था कि मध्य प्रदेश में की भ्रष्ट भाजपा सरकार में एक बार पुनः व्यापम घोटाला पार्ट 2 उजागर हुआ है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज में एवं मुख्यमंत्री के एसडीओ लक्ष्मण सिंह मरकाम के मोबाइल फोन से ही प्रदेश में शिक्षा वर्ग 3 परीक्षा प्रारंभ होने के पहले ही पेपर और उत्तर पुस्तिका के स्क्रीनशॉट वायरल कर दिए जाते है। यह सब अपने चहेते और अपात्र अभ्यार्थियों जो की योग्यता से परीक्षा पास नहीं कर सकते उनको फायदा पहुंचाने के लिए किया जाता है और उक्त परीक्षा में बैठने वाले 13 लाख युवाओं का भविष्य दांव पर लगा दिया गया जाता है।
मध्य प्रदेश में हो रहे व्यापम घोटाले, फर्जीवाड़े यही तक सीमित नहीं है, इस बंदरबांट में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बी.डी. शर्मा भी पूरी तरह से शामिल है कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में प्रथम 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित हुए वह एक ही जाति, एक ही क्षेत्र, एक ही कॉलेज के हैं और उन सभी उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका में गलतियां भी एक समान ही पाई जाती है। उक्त प्रथम 10 उम्मीदवारों की तस्वीरें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ देखी जा सकती है। इसी प्रकार आरक्षक भर्ती में भी रिजल्ट में जिन प्रतिभागियों को योग्य घोषित किया गया था, बाद में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। मध्यप्रदेश के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि 35 लाख युवा बेरोजगार के रूप में पंजीकृत हैं यह आंकड़ा अन्य राज्यों की तुलना में सबसे अधिक है फर्जीवाड़े के कारण प्रदेश में 50 से 70 लाख युवा बेरोजगार है। अतः युवक कांग्रेस हरदा शिक्षक वर्ग 03 भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच कराने तथा केविनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग करती है यदि उक्त मांगे पूरी नहीं की जाती है तो युवक कांग्रेस आगामी समय में उग्र आंदोलन करने बाध्य होगी।
इस दौरान प्रशांत आंजने, सुरेंद्र बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, योगेश चौहान, योगानंद राजपूत, हितेश टाले, भूपेंद्र राजपूत, नरेंद्र आठनेरे, धर्मेंद्र शिंदे, शशिकांत वर्मा, भूपेश बाबल, कृष्णा बिश्नोई, संजय पांडे, मुकेश यादव, प्रमोद केवट, ज्योति तिवारी, हीरा घूरे, राजेश योगी, गिरीश घूरे, आयुष चौधरी, अशोक राठौर, मुजाहिद अली, आयुष दुबे सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।