ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

Harda News: “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाएं |

हरदा : भारत सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा” आज से 26 जनवरी तक जिले के विभिन्न ग्रामों में आयोजित होगी । इस यात्रा हेतु हरदा जिले के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती ऋचा शर्मा डायरेक्टर श्रम मंत्रालय भारत सरकार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में अधिकारियों की बैठक लेकर संकल्प यात्रा की तैयारियोँ की विस्तार से समीक्षा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग व  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
डायरेक्टर श्रम मंत्रालय श्रीमती शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत 17 दिसंबर से 26 जनवरी तक जिले के गांव-गांव में प्रचार वाहन जाएंगे इस दौरान सभी ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएं, और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए जाएं। इसके साथ ही ग्रामीणों को पात्रता अनुसार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आवेदन भी जमा कराए जाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री इसी गर्ग ने सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान अपने अपने विभाग की योजनाओं के लिए खाली आवेदन के प्रिंट पर्याप्त संख्या में ले जाएं। साथ ही इंटरनेट युक्त लैपटॉप और प्रिंटर भी लेकर जाएं, ताकि आवेदकों के ऑनलाइन आवेदन वहीं पर भरे जा सकें और हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र का प्रिंट मौके पर ही दिया जा सके। कलेक्टर श्री गर्ग ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल अलग-अलग लगवाएं और कोशिश करें कि कोई भी व्यक्ति जिस योजना की पात्रता रखता है, उसे उस योजना का लाभ इस संकल्प यात्रा के दौरान जरूर मिल जाए।