harda news : शादी के दो साल बाद पत्नी के चरित्र पर करने लगा शंका, मायके में आकर कहा- मेरे साथ चलना हो तो 2 लाख रुपए दो, पत्नी ने दर्ज कराई fir
मकड़ाई समाचार हरदा। सिविल लाइन थाने में एक महिला ने अपने पति और जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने अनीता पति अजय बाथोले की शिकायत पर धारा 489 ए, 294, 34 का मामला दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के गांव गहाल की रहने वाली अनीता का विवाह करीब 8 साल पहले देवास जिले के गांव नेमावर में रहने वाले अजय पिता मोहन बाथोले के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुआ था। जिसके बाद अजय से उसकी एक छः साल की बेटी और तीन साल का एक बेटा है। महिला का कहना है कि शादी के दो साल तक तो सुसराल में उसे अच्छे से रखा गया। उसके बाद पति उसके चरित्र पर शंका करने लगा और पति अजय और जेठ विजय दोनों मिलकर मुझे प्रताड़ित करने लगे।
यह बात मैंने अपने पिता को भी बताई लेकिन मुझे बच्चो के साथ ससुराल में ही रहना था इस बात को लेकर उनकी प्रताड़ना को सहन करती रही। उसके बाद से बीते 8 महीने से रोज गाली-गलौज और तानों से परेशान होकर 8 महीने से अपने पिता के घर रह रही हूं। पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसका पति अजय उसके मायके आया था। उसने कहा कि यदि मेरे साथ चलना है तो दो लाख रुपये हों तो चलना। मेरे पिता की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात बताई तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज कर मेरी 6 साल की बेटी को अपने साथ लेकर चला गया। इस दौरान मेरे पति ने मेरे भाई के साथ भी झूमाझटकी की थी। जिसके बाद पीड़िता ने पिता और भाई के साथ आकर पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।