ब्रेकिंग
हरदा: हरदा पुलिस की लाठीचार्ज: जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घट... मोदी की सिर्फ शो-बाजी, मैं दो-तीन बार मिला हूं : राहुल गांधी संसद में मानसून सत्र का पहला सप्ताह चढ़ा हंगामे की भेंट संसद गेट पर राहुल-प्रियंका ने फाड़े एसआईआर पोस्टर, डस्टबिन में डाला मायानगरी मुंबई में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश जो रूट ने रचा इतिहास, द्रविड़ और कैलिस का तोड़ा रिकॉर्ड हरदा: 17 साल की किशोरी ने लगाई अज्ञात कारणों से फांसी, पुलिस जांच में जुटी !  कृषि उपज मंडी में धरना: हरदा किसान कांग्रेस ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम... रहटगांव : मकान का काम करते समय 35 वर्षीय युवक की 11 KV विद्युत लाइन से टकराने से मौत !  मप्र के गंजबासौदा मे खुदाई के दौरान निजाम को मिला 16-17 सदी का शिवलिंग !

Harda News: समरसता यात्रा का हरदा में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने किया स्वागत, रात्रि में हरदा आगमन पर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत

हरदा : संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर निर्माण के उद्देश्य से आयोजित समरसता यात्रा रविवार रात्रि लगभग 10ः30 बजे हरदा पहुँची, जहां प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने यात्रा में आये अतिथियों का स्वागत किया। कृषि मंत्री श्री पटेल इस यात्रा में चरण पादुका सिर पर रखकर शामिल हुए। हरदा शहर में यात्रा का शुभारम्भ संत रविदास चौक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस दौरान मध्यप्रदेश अनुसूचित वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, यात्रा प्रभारी श्री सूरज केरो, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा और पूर्व विधायक श्री मनोहरलाल राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सागर जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा के अनुरूप लगभग 100 करोड़ रूपये की लागत से संत शिरोमणि गुरू रविदास जी का भव्य मंदिर बनाया जायेगा। इस मंदिर निर्माण के निमित्त और सामाजिक समरसता बनाये रखने के उद्देश्य से निकाली जा रही समरसता यात्रा आगामी 12 अगस्त को सागर में सम्पन्न होगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 12 अगस्त को इस मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ करेंगे। समरसता यात्रा हरदा शहर के विभिन्न वार्डों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर यात्रा में शामिल अतिथियों का स्वागत किया।

- Install Android App -

पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ ‘‘जनसंवाद कार्यक्रम’’
हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में जनसंवाद कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संत रविदासजी के भजन प्रस्तुत किये गये। जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह यात्रा जिन ग्रामों से होकर गुजर रही है, वहां की मिट्टी और स्थानीय नदियों का जल भी एकत्र किया जा रहा है। यात्रा के दौरान लगभग 350 नदियों का जल और प्रदेश के लगभग 55 हजार गांवों की मिट्टी 12 अगस्त को सागर पहुँचेगी। इस संकलित जल व मिट्टी को संत रविदास के मंदिर निर्माण में उपयोग में लाया जाएगा। कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं शुरू की है, जिनकी मदद से गरीब परिवारों के बच्चे भी उच्च शिक्षा के लिये विदेश जाने के अवसर पा रहे है।
अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सोनकर ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि सागर में संत भगवान रविदास मंदिर एवं कला संग्रहालय निर्माण के लिये प्रदेश के 4 जिलों धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच व संगरौली से समरसता यात्राएँ पिछलो दिनों रवाना हुई है। समरसता यात्रा प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के सबसे पिछड़े व्यक्ति को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इन योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।