ब्रेकिंग
BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ... संभल में होली और जुमे की नमाज हुई संपन्न, विवाद की अटकलो को लगा विराम, CO अनुज चौधरी का आया बयान कब्बडी प्रतियोगिता में 42 टीमों ने लिया हिस्सा बांटे पुरुष्कार खंडवा: मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी , आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की लिखा तीन दिन ... हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में की नीमगांव में प्रस्तावित स्टेडियम निर्माण एवं क्षेत्र के ... मोटर साईकिल और स्कूटी की आमने सामने टक्कर में 2 की मौत 2 घायल हंडिया: धार्मिक नगरी में रंग और गुलाल के साथ धूमधाम से मनाया गया रंगों का महापर्व होली! MP BIG NEWS: होली का रंग हुआ भंग एक परिवार के पति पत्नि और बेटी की सड़क हादसे में मौत 3 अन्य घायल, ग... हंडिया: हंडिया पुलिस ने बाइक सवार युवक के पास से पकड़ी ड्रग्स ,केस दर्ज Big news हरदा: दुखद घटना , होली का रंग हुआ भंग, दोस्त के साथ होली खेलने गए 17 वर्षीय युवक की दीवार ...

Harda News: ‘समाधान आपके द्वार योजना’ के तहत 24 फरवरी को लगेगा शिविर

हरदा : म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार आगामी 24 फरवरी को ’समाधान आपके द्वार’ शिविर का आयोजन किया जाना है। शिविर आयोजित कराने हेतु अपर कलेक्टर जिला हरदा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस शिविर में राजस्व, पुलिस, वन, नगरीय निकाय, विद्युत एवं न्यायालय में लंबित शमनीय प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने गांव के पटवारी, पुलिस आरक्षक, विद्युत कम्पनी के लाइनमेन और कोटवार की सदस्यता वाले दल का गठन करने संबंधी आदेश जारी कर दिये है। यह दल अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में ग्रामीणों से चर्चा कर उनके राजस्व विवादों की जानकारी प्राप्त करेंगे तथा आपसी समझौते से विवादों का निराकरण करायेंगे।
उल्लेखनीय है कि समाधान आपके द्वार योजना का मूल उद्देश्य जमीनी स्तर पर उत्पन्न विवादों का त्वरित निराकरण है, ताकि आमजन को आर्थिक एवं मानसिक क्षति से बचाया जा सके और उन्हें विभागों के चक्कर काटकर समय की बर्बादी न करना पड़े। इस शिविर में विद्युत विभाग के निम्न दाब कनेक्शन प्रदाय किया जाना, मीटर बंद या खराब होना, कनेक्शन विच्छेद, विद्युत चोरी एवं बकाया बिल की राशि वसूली जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा। राजस्व विभाग की फसल हानि के लिये आर्थिक सहायता, कुंए या नलकूप नष्ट होने पर दी जाने वाली सहायता, बंटवारा, तरमीम, अक्स नक्शा, भूमि सीमांकन, सीमांकन विवाद का निपटारा, नामांतरण, उत्तराधिकार जैसे प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।