ब्रेकिंग
आपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों के आका समझ गये हैं कि हमला किया तो मिलेगा करारा जवाब : मोदी सोना 200 रुपये टूटा, चांदी 1.13 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा और बोलीं- मेरी मां के आंसू तक गिना दिए ऑस्ट्रेलिया ने कैरेबियाई दौरे पर सभी प्रारूपों में 8-0 से क्लीन स्वीप किया गुलाबी गेंद से एशेज टेस्ट से पहले इंग्लैंड का सामना प्रधानमंत्री एकादश से होगा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची सिवर-ब्रंट सात्विक-चिराग बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष 10 में फिर से शामिल मप्र विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन, कांग्रेसियों ने भैंस के आगे बजाई बीन लव जिहाद फंडिंग के फरार कांग्रेसी पार्षद अनवर डकैत की बेटी गिरफ्तार मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सडक़ों पर ढाई फीट तक पानी

HARDA NEWS: सर्व ब्राह्मण समाज ने समाज के जन प्रतिनिधियों एवं सेवा निवृत्त सैनिकों का किया सम्मान

मकड़ाई समाचार हरदा – सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा रविवार शाम को नार्मदीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि खातेगांव विधायक आशीष शर्मा,विशेष अतिथि पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निलेश जोशी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाराशर ने की।स्वागत उदबोधन समाज के उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने व्यक्त किया।प्रतिवेदन महामंत्री सुनील तिवारी ने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम के पूजन से हुई।इस दौरान आर्या पालीवाल एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत गीत सराहना की गई।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने अपने उदबोधन में दायित्व निर्वहन को महत्वपूर्ण बताया।वहीं नगर परिषद टिमरनी के अध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज ने कार्यक्रम की सराहना की। अंत में आभार कार्यकारी अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश पुरोहित ने व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

इनका हुआ सम्मान

- Install Android App -

इस दौरान नगर पंचायत टिमरनी अध्यक्ष देवेंद्र भारद्वाज,जनपद पंचायत हरदा उपाध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा,
जिला पंचायत सदस्य कविता शर्मा,जनपद पंचायत हरदा सदस्य यशवंत पटेल,जनपद पंचायत खिरकिया सदस्य आयुषी उपाध्याय एवं योगेंद्र तिवारी, नपा हरदा पार्षद मुकेश पाराशर,श्रीमती अंजना संदीप पाराशर,अक्षय उपरीत,नगर पंचायत टिमरनी के पार्षद सुनील दुबे,उर्मिला गीते,मनोरमा उपाध्याय,सरपंच हीरापुर साधना व्यास,सरपंच सुनीता संदीप डाले, भाट परेटिया सरपंच सर्वेश शर्मा, बीड़ सरपंच रमेश शर्मा, गाड़ामोड़ सरपंच शिखा आनंद बाजपेई, कनारदा सरपंच विवेक पटेल,सारसुद सरपंच सुषमा दुबे,हंडिया उपसरपंच शरण तिवारी,शक्ति राहुल शुक्ला,पलासनेर उपसरपंच अजय मिश्रा का सम्मान किया गया।

सेवा निवृत्त सैनिकों का किया सम्मान

इस दौरान सेवानिवृत्त नायब सूबेदार विपिन शर्मा,सेवानिवृत्त हवलदार अजय शर्मा,नैवी से सेवा निवृत्त अतुल भुवन विक्रम पांडे का सम्मान भी किया।वही मीडिया जगत से जनमानस तक खबर पहुंचाने में भूमिका अदा करने वाले कर्मियों का स्वागत भी किया गया।