हरदा शहर की एक पाश कॉलोनी में 11 केवी लाइन के पोल को बाउंड्रीवाल के अंदर देखा गया है। मातुश्री नगर कालोनी में स्थित केवी लाइन के पोल को एक नव निर्मित भवन की बाउंड्री वाल के भीतर देखा गया है।
कलेक्टर बंगले के सामने स्थित कॉलोनी में यह लापरवाही आखिर कैसे किस तरह संभव हुई। ये जनचर्चा का विषय है। विभाग क्या कार्रवाई करता है यह देखना है। शहर में अन्य जगह/ कालोनी में बिजली के पोलों की क्या स्थिति है? विभाग को ऐसे अतिक्रमण को दिखवाना चाहिए ।