ब्रेकिंग
रहटगांव : सच में पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते है। कागजों में 11 साल पहले जो मर गया। उसे पुलिस ने जिंद... हंडिया : घरों तथा पांडालों में विराजे गणपति बप्पा,, गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से गूंजी धार्मिक न... हरदा न्यूज: 2 अलग-अलग मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी ने किया इनाम घोषित! कलारीपट्टू जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डिजिटल स्कूल ने गाड़ा कामयाबी का झंडा। JNVST Admission Form 2025: कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें आवेदन Manjhi Ladki Bahin Yojana List 2024: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए और मुफ्त 3 एलपीजी सिलिंडर घोर कलयुग : जमीन के टुकड़ों के लालच में भाई ने भाई के साथ की गद्दारी! फर्जी हस्ताक्षर कर बेटे के नाम... Harda: रामभरोस मुंडेल विधायक प्रतिनिधि नियुक्त,समर्थको ने दी बधाई। हरदा:आबकारी विभाग हरदा की अवैध मदिरा के विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही में 06 प्रकरण दर्ज  66600 रुपए क... विनेश फोगाट को कांग्रेस ने बनाया अपना उम्मीदवार, पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व ...

Harda News: स्वसहायता समूहों की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाएं

कलेक्टर श्री सिंह ने आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश –

हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वसहायता समूहों में शामिल महिलाओं को आवश्यक प्रशिक्षण तथा व्यवसाय के लिये पूंजी उपलब्ध कराकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास करें। उन्होने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण दिलाने के लिये आर.से.टी. प्रशिक्षण केन्द्र का भरपूर उपयोग करें। प्रशिक्षण के बाद जब महिलाएं अपना व्यवसाय प्रारम्भ कर दें, उसके कुछ माह बाद उन्हें पुनः प्रशिक्षण केन्द्र में बुलाकर दोबारा से भी प्रशिक्षण दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सभी विकासखण्ड स्तरीय परियोजना प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि जिन समूहों के अभी बैंक खाते नहीं खुले है, उन सभी समूहों के बैंक खाते खुलवायें। उन्होने कहा कि हृदय अभियान के तहत चयनित 50 गांवों की महिलाओं के स्वसहायता समूह भी गठित करायें ताकि इन ग्रामों की महिलाएं भी आत्मनिर्भर हो सकें। उन्होने जिला प्रबन्धक श्री रामनिवास कालेश्वर को निर्देश दिये कि समूह की महिलाओं को सरल भाषा में प्रशिक्षण दिया जाए।

- Install Android App -

जिला प्रबन्धक श्री कालेश्वर ने बैठक में बताया कि ग्रामीण आजीविका मिशन का सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम बागरूल में कार्यरत है, जहां महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण नियमित रूप से दिया जाता है। उन्होने बताया कि जिले में कुल 3984 महिला स्वसहायता समूह है, जिसमें हरदा विकास खण्ड में 1327, खिरकिया में 1356 और टिमरनी में 1301 समूह शामिल है। इनमें से 1772 समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये 20 हजार रूपये प्रति समूह के मान से चक्रीय पूंजी उपलब्ध कराई जा चुकी है। इसके अलावा कुल 1912 समूहों को सामुदायिक निवेष निधि के रूप में 8 करोड़ रूपये की मदद की गई है। जिला प्रबन्धक श्री कालेश्वर ने बैठक में बताया कि जिले के 139 समूह जल कर की वसूली का कार्य कर रहे है, जिससे उन्हें नियमित आय हो रही है। इसके अलावा 4 समूह अगरबत्ती निर्माण कर नियमित आय प्राप्त कर रहे है। एक समूह गौशाला का संचालन कर रहा है, 13 समूह बांस उत्पादन कार्य में संलग्न है, 35 महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी निर्माण तथा 30 महिलाएं राखी निर्माण कार्य में संलग्न है। इसके अलावा कुछ स्वसहायता समूह घरों व कार्यालयों की साफ-सफाई में उपयोग में आने वाली सामग्री का निर्माण भी कर रहे है। कलेक्टर श्री सिंह ने स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित इस सामग्री को शासकीय कार्यालयों में सप्लाई कराने की व्यवस्था कराएं ताकि इन समूहों की महिलाओं की आय बढ़ सके। उन्होने आजीविका मिशन के जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय के लिये अलग से बाजार तैयार करायें।

Harda News: चारों शहरों में अमृत 2.0 योजना के तहत पार्क सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा, कलेक्टर श्री सिंह ने जिला स्तरीय समीक्षा एवं निगरानी समिति की बैठक ली