Harda News: पानी ओवरफ्लो होने पर पुल पुलिया पार न करें, विशेष सावधानी रखें, कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से की अपील
हरदा : अतिवर्षा की स्थिति में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित बहुत से पुल पुलियों के ऊपर से तेजी से पानी बहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जब भी पुल पुलिया व रपटों के ऊपर से अधिक पानी बह रहा हो, ऐसे में किसी भी स्थिति में उसे पार करने का प्रयास न करें, ऐसी लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है। उन्होने सभी वाहन चालकों से भी अपील की है कि अतिवर्षा की स्थिति में पुल पुलिया व रपटों को पार करने में पूरी सावधानी रखें तथा जल स्तर अधिक होने पर पुलिया पर तेजी से बहते पानी में किसी भी स्थिति में वाहन न डालें अन्यथा जानलेवा दुर्घटना हो सकती है।
पुल पुलिया रपटों के दोनों ओर बेरियर लगाएं और वहां कर्मचारी तैनात करें –
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे पुल पुलिया व रपटे चिन्हित करें, जिनके ऊपर से होकर बरसात का पानी निकलता है। उन्होने ऐसे सभी पुल पुलिया व रपटों के दोनों ओर बेरियर लगाने तथा वहां होमगार्ड के जवान या कोटवार तैनात करने के निर्देश एसडीएम व तहसीलदारों को दिये हैं ताकि अतिवर्षा के दौरान ओवरफ्लो होने पर किसी दुर्घटना की आशंका न रहे।