भारतीय जनता पार्टी जिला हरदा के नगर मंडल हरदा की महत्वपूर्ण कार्यशाला आज जिला कार्यालय कमल कुंज में आयोजित की गई जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दीपक नेमा ने बताया कि नगर मंडल के सभी 69बूथों पर 69 संयोजक एवं प्रवासी कार्यकर्ता जो की 4 फरवरी से 11 फरवरी तक अपने दिए गए बूथ के हिसाब से बूथ पर जाकर विभिन्न कार्यक्रमों को संपादित करेंगे इन कार्यक्रमों के अंतर्गत बूथ समिति की संरचना, पन्ना प्रमुख, नव मतदाता बनाना, व्हाट्सएप ग्रुप का निरीक्षण करना नहीं बना है तो उसको बनवाना ,मतदाता सूची का निरीक्षण करना, नमो ऐप पर एवं सरल एप के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों को डाउनलोड करवाना ,विकसित भारत के ब्रांड एंबेसडर बनना ,पिछले चार चुनाव के परिणामों की समीक्षा करते हुए बूथ पर 51% से अधिक वोट का लक्ष्य प्राप्त करने की रणनीति तैयार करना, विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र सरकार की योजनाओं को उस बूथ पर हितग्राहियों के माध्यम से उनके बीच अपनी बात रखना, विभिन्न वैचारिक संगठनों के साथ समन्वय स्थापित करना, युवाओं, किसानों, स्व सहायता समूह से भेंट करना, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाड़ियों से भेंट करते हुए उनसे संपर्क स्थापित करना, विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से चर्चा करना, एनजीओ सामाजिक समिति समूह से जुड़े लोगों से भेंट करना ,धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए पूजन में भाग लेना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मोहल्ले में विशेष रूप से उनके बीच सरकार की योजनाओं की बात करना ,लाभार्थियों के वीडियो बनवाना और उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड करना, चुने गए जनप्रतिनिधियों से भेंट करना ,बूथ पर निवास करने वाले शहीद सैनिकों के परिवारों से मिलना ,स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण के निमित्त योजना बद्ध तरीके से कार्य करना ,पार्टी के नए सदस्यों से भेंट करना ,अन्य दलों के प्रमुख व्यक्तियों से मिलना और उन्हें अपने पक्ष में लाने हेतु प्रयास करना।
इन विभिन्न कार्यों को लेकर आज यह महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई इस कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा जिला महामंत्री देवी सिंह सांखला मंडल के गांव/ बूथ चलो अभियान के संयोजक मनसुख लोहाना ने अपनी बात रखी इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत लोकसभा चुनाव की दृष्टि से हरदा एवं टिमरनी विधानसभा में विस्तारक के रूप में आए सीहोर जिले के कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ जन एवं सभी दायित्व वान कार्यकर्ता उपस्थित रहे मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने सभी का आभार माना एवं कार्यशाला का संचालन मंडल महामंत्री अजय शर्मा ने किया।
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढने के लिए क्लिक करे ) –
- Timrani Big News: टिमरनी थाने का घेराव किया राजपूत समाज ने टीआई हटाओ आरोपियों पर धाराएं बढ़ाओ, दो घंटे से धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
- Harda/khirkiya: वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया चोरी का सामान, पिकअप वाहन जब्त, नही थे गाड़ी के दस्तावेज, ड्राइवर पर बनाया केस
- Harda Breaking: रिटायर्ड AE की ट्रेन से गिरने से मौत, गमी के कार्यक्रम में खंडवा से टिमरनी जा रहे थे रिटायर्ड AE
- PM Saubhagya Yojana 2024: ‘पीएम सौभाग्य योजना’ में गरीब परिवार को मिलेगा सस्ता बिजली कनेक्शन
- Free Toilet Scheme 2024: शौचालय बनाने के लिए सरकार दे रही 12 हजार रुपये, जाने