Timrani Big News: टिमरनी थाने का घेराव किया राजपूत समाज ने टीआई हटाओ आरोपियों पर धाराएं बढ़ाओ, दो घंटे से धरने पर बैठे सैकड़ों लोग
राजपूत परिषद , करणी सेना, महाराणा सेना हजारों लोग थाने का घेराव करने पहुंचे।
हरदा/टिमरनी : टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम सन्यासा में एक माह पहले राजपूत समाज के एक युवक के ऊपर कुछ युवकों ने प्राण घातक हमला किया था। इस हमले में युवक को गंभीर चोट आई थी। जिसका इलाज इंदौर में लंबे समय चला। वही परिजनो का आरोप था की पुलिस ने आरोपियों के ऊपर धाराएं नही धाराएं बढ़ाई। और काउंटर केस बना दिया।
अधिकारियों से बात करते राजपूत समाज के लोग pic.twitter.com/62Lq2VHmxB
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 2, 2024
समाज के लोगो के द्वारा पूर्व में जिला पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन कार्यवाही नही हुई। इसी को लेकर पीड़ित परिजनो को इंसाफ दिलाने आज बड़ी सैकड़ों की संख्या ने राजपूत परिषद करणी सेना, महाराणा सेना के पदाधिकारी कार्यकर्ता ने टिमरनी थाने का घेराव किया और जमकर नारे बाजी की।
टिमरनी थाने का घेराव कर धरने पर बैठे राजपूत समाज के लोग pic.twitter.com/HRQjMnBDUB
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 2, 2024
साथ ही टी आई सुशील पटेल को हटाने की मांग करते हुए अन्य बिंदुओं पर जांच करके आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की । खबर लिखे जाने तक धरना जारी है।