Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण किया, किसानो के लिए बैठक और पेयजल की अच्छी व्यवस्था हो
हरदा। कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने गुरुवार सुबह रिद्धि सिद्धि वेयर हाउस पिड़गांव तथा श्रीनिधि वेयर हाउस पिड़गांव में बनाए गए उपार्जन केंद्रो का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री वासुदेव भदोरिया और उप संचालक कृषि श्री जवाहर लाल कास्दे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने मौके पर उपस्थित किसानों से चर्चा की और उपार्जन केंद्र पर आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने उपार्जन केंद्र के संचालक को निर्देश दिए कि गेहूं उपार्जन के लिए आने वाले किसानों को कोई परेशानी ना आए। उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाले किसानों के लिए पेयजल, और बैठने के लिए शेड की व्यवस्था करें। कलेक्टर श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि किसानों को केंद्र पर कम से कम इंतजार करना पड़े यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर श्री जैन ने इस अवसर पर खरीदे गए गेहूं की गुणवत्ता भी देखी। उन्होंने उपार्जन केंद्र में पर्याप्त संख्या में बारदाने, तौलकांटे और नमी मापक यंत्र की उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश दिए।